Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    450 शहरों में 696 स्टोर्स, तीन महीने में यहां से Vishal Mega Mart ने कितना पैसा कमाया, देखिए कंपनी के Q1 रिजल्ट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:16 PM (IST)

    Vishal Mega Mart Q1 Result विशाल मेगामार्ट को Q1 में 206 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है जबकि कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3140 करोड़ रुपये रहा। विशाल मेगामार्ट ने अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। इससे पहले 13 अगस्त को कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 144.19 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    Hero Image
    विशाल मेगा मार्ट ने बाजार बंद होने के बाद Q1 के रिजल्ट जारी किए।

    नई दिल्ली। देशभर में कपड़ों और ग्रॉसरी शोरूम का संचालन करने वाली रिटेल कंपनी विशाल मेगामार्ट ने अपने Q1 रिजल्ट जारी कर दिए हैं। FY26 की पहली तिमाही में कंपनी को 206 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, और सालाना आधार पर इसमें 37 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 150 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। प्रॉफिट के साथ-साथ कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3140 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का EBITDA साल-दर-साल 25.6% बढ़कर ₹459 करोड़ रहा। इस तिमाही में EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की तुलना में 60 आधार अंक बढ़कर 14.6% हो गया।

    नतीजों से पहले शेयरों में दिखी तेजी

    विशाल मेगामार्ट ने अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। इससे पहले 13 अगस्त को कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 144.19 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस साल अब तक विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने करीब 36 फीसदी रिटर्न दिया है।

    हाल ही में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों पर 'BUY' रेटिंग देते हुए ₹165 टारगेट प्राइस दिया था। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की रणनीतिक स्थिति और बेहतर ऑपरेशनल मॉडल को मजबूत माना है।

    ये भी पढ़ें- डेढ़ रुपए का स्टॉक खरीदने टूट पड़े निवेशक, Q1 नतीजों में 1400% बढ़ा प्रॉफिट; रॉकेट बना शेयर

    67287 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह रिटेल कंपनी देशभर में अपने कई स्टोर्स संचालित करती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 मार्च 2025 तक देश में विशाल मेगामार्ट के कुल 696 स्टोर्स हैं, जो 450 से ज्यादा शहरों में स्थित है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)