Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: Vikram Solar ने निवेशकों की उम्मीद तोड़ी, जानिए 332 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले कितने पर हुई लिस्टिंग?

    Vikram Solar IPO की लिस्टिंग का निवेशकों को ब्रेसबी से इंतजार था। ये इंतजार आज 26 अगस्त को खत्म हो चुका है। ये आईपीओ 6 रुपये के मुनाफे पर लिस्ट (Vikram Solar Share Price) हुआ है। इस आईपीओ से लगभग 1.81 फीसदी का मुनाफा हुआ। हालांकि सुबह 9.29 बजे इसका जीएमपी 21 रुपये दर्ज किया गया था।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    Vikram Solar IPO निवेशकों को उम्मीद से कम मुनाफा

     नई दिल्ली। निवेशकों का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। हालांकि विक्रम सोलर ने ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया गया है। Vikram Solar 6 रुपये के मुनाफे पर लिस्ट हुआ है। इससे निवेशकों को 1.81 फीसदी का ही लाभ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि सुबह 9.29 बजे इसका जीएमपी 21 रुपये दर्ज किया गया था। निवेशकों को इससे और प्रदर्शन की उम्मीद थी। इससे पता चलता है कि Vikram Solar ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितनी उम्मीद की जा रही थी।

    कितने पर हुआ लिस्ट?

    Vikram Solar IPO का इश्यू प्राइस 332 रुपये था। ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 338 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि इसके एक शेयर में निवेशकों को 6 रुपये का फायदा हुआ है। इस आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयर्स का था। लॉट साइज के हिसाब से निवेशकों को कुल 270 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    क्या है Vikram Solar Share Price?

    26 अगस्त लगभग 12 बजे Vikram Solar के एक शेयर का प्राइस 380 रुपये चल रहा है। इसमें अब तक 42 रुपये की बढ़ोतरी आई है। ये बात सही है कि विक्रम सोलर लिस्टिंग के समय बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर में लगातार बढ़ोतरी जारी है।