IPO News: Urban Company के आईपीओ ने निवेशकों की करा दी बल्ले-बल्ले, जानें कितना हुआ कुल मुनाफा?
निवेशकों के बेसब्री से अर्बन कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार था। अब उनका ये इंतजार फाइनली खत्म हुआ है। इस आईपीओ से निवेशकों को 57.52 फीसदी का मुनाफा हुआ है। मुनाफे को देखकर कहा जा सकता है कि Urban Company का IPO निवेशकों की उम्मीद पर खरा उतरा है।

नई दिल्ली। Urban Company के आईपीओ ने लिस्टिंग में धूम मचा दी है। निवेशकों को इसकी लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार था। इस आईपीओ की लिस्टिंग से निवेशकों को 57.52 फीसदी का मुनाफा हुआ है। सबसे पहले जानते हैं कि निवेशकों को आईपीओ से कुल कितना लाभ मिला है।
Urban Company Share Price: कितना मिला लाभ?
इसका इश्यू प्राइस 103 रुपये प्रति शेयर था। वहीं ये 162.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। इसके एक शेयर से निवेशकों को कुल 59.25 रुपये का मुनाफा हुआ है। अगर कुल मुनाफे की बात करें तो इसका लॉट साइज 145 शेयर्स का था। इसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को कुल 8591.25 रुपये (145x59.25) का मुनाफा हुआ है।
इस आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशकों ने कुल 14,935 रुपये दिए हैं। ये निवेश रकम लिस्टिंग के बाद 23.490 रुपये बन गए हैं। इस हिसाब से भी देखें तो निवेशकों को कुल मुनाफा 8591.25 रुपये (23.490 रुपये- 14,935 रुपये) हुआ है।
अब जानते हैं कि अभी इसका शेयर प्राइस क्या चल रहा है?
Urban Company का कितना है Share Price?
सुबह 10.15 बजे अर्बन कंपनी के एक शेयर की कीमत 171.36 रुपये चल रही है। ये 162.25 पर लिस्ट हुआ था। इसका मतलब है कि ये अपनी लिस्टिंग प्राइस से अभी 9.11 रुपये प्रति शेयर ज्यादा चल रहा है।
Urban Company IPO के बारे में बेसिक जानकारी
- प्राइस बैंड- 98 रुपये से 103 रुपये
- लॉट साइज- 145 शेयर्स
- निवेश- 14,935 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये दर्ज किया गया है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 145 शेयर्स लेने होंगे। इसका मतलब हुआ कि इसका लॉट साइज 145 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 14,935 रुपये लगाने होंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।