Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बीयर कंपनी दे रही है 1000 फीसदी का Dividend, पाने के लिए इस डेट से पहले खरीदना होगा शेयर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने डिविडेंड (Dividend Paying Stock) देने का ऐलान किया है। कंपनी वित्त वर्ष 25 के लिए 1 रुपये के एफवी पर 10 रुपये का अंतिम डिविडेंड देगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई 2025 तय की गई है। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 4 सितंबर 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।

    Hero Image
    बीयर बनाने वाली कंपनी डिविडेंड देने वाली है।

    एक बीयर बनाने वाली कंपनी डिविडेंड (Dividend Paying Stock) देने वाली है। यदि आप भी इस कंपनी का डिविडेंड पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। दरअसल हम जिस डिविडेंड देने वाली कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम United Breweries है। यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries Dividend 2025) ने वित्त वर्ष 25 के लिए 1 रुपये (1000%) के एफवी पर 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये (केवल दस रुपये) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 

    आम तौर पर किसी भी कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1, 2, 5 या 10 रु तक होती है। ये फेस वैल्यू शेयर की मार्केट वैल्यू से अलग होती है। कंपनियां डिविडेंड इसी फेस वैल्यू पर ही डिविडेंड देती हैं। इसीलिए ये 10 रु का डिविडेंड 1 रु की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1000 फीसदी बनता है।

    यूनाइटेड ब्रुअरीज डिविडेंड 2025 की कब है रिकॉर्ड डेट

    कॉर्पोरेट कार्रवाई के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। फाइलिंग के मुताबिक सालाना आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के बाद डिविडेंड पेमेंट की पात्रता तय करने के लिए (Dividend Record Date) रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। वहीं एक्स डेट 25 जुलाई 2025 है।

    यूनाइटेड ब्रुअरीज डिविडेंड 2025 का कब होगा पेमेंट

    फाइलिंग में कहा गया है, "...यदि शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो इसका (Dividend Payment Date) भुगतान गुरुवार, 4 सितंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।"

    यूनाइटेड ब्रुअरीज ने कब और कितना डिविडेंड दिया

    यूनाइटेड ब्रुअरीज के डिविडेंड इतिहास की बात करें तो कंपनी ने 2024 में 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2023 में 7.50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया था। साल 2022 में इस बीयर बनाने वाली कंपनी ने 10.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी।

    यूनाइटेड ब्रुअरीज का शेयर प्राइस

    बीएसई पर (United Breweries Share Price) शेयर 10 जुलाई को 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1957 रुपये पर ट्रेड कर रहा था

    पांच साल में दिया 89.74 फीसदी का रिटर्न

    यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर (United Breweries Share Price Performance) ने पांच साल में दिया 89.74 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में शेयर में 6.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 1 महीने में 5.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में यह 3.57% फीसदी टूट चुका है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)