IPO News: निवेशक हुए निराश, इस आईपीओ ने तोड़ दी उम्मीदे; कितने पर हुआ लिस्ट?
इस आईपीओ से पहले से ही निवेशकों को कई उम्मीदें थी। ये निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (IPO GMP) अच्छा खासा दर्ज किया गया था। आइए जानते हैं कि ये आईपीओ कितने पर लिस्ट हुआ और अभी इसका शेयर प्राइस (Travel Food Service Share Price) कितना है?

नई दिल्ली। इस आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग में ठीक-ठाक लाभ दिया है। ये पॉजिटिव पर लिस्ट तो हुआ है,लेकिन इससे निवेशकों को ज्यादा मुनाफा नहीं मिला। प्रीमियम देखते हुए निवेशकों को इस आईपीओ से काफी उम्मीदे थी, जिन उम्मीदों पर ये खरा नहीं उतरा। पहले जानते हैं कि इस आईपीओ से निवेशकों को कितना फायदा हुआ और ये कितने पर लिस्ट हुआ है।
Travel Food Service Listing: कितने पर हुआ लिस्ट?
ये मेनबोर्ड आईपीओ एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 1125 रुपये लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 1100 रुपये का था। इसकी कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बड़ा आईपीओ था। इस आईपीओ से निवेशकों को एक शेयर पर 25 रुपये का मुनाफा हुआ है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो इस आईपीओ से 2.27 फीसदी मुनाफा मिला है।
इस आईपीओ का लॉट साइज 13 इक्विटी शेयर्स का था। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से निवेशकों को कुल मिलाकर 325 रुपये का मुनाफा ही हुआ है।
जबकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40 रुपये चल रहा था। जितना निवेशकों को इससे उम्मीदे थी, उतना अच्छा प्रदर्शन ये लिस्टिंग में नहीं कर पाया है।
कितना है शेयर प्राइस?
सुबह 10.58 बजे एनएसई पर इसके शेयर का दाम (Travel Food Service Share Price) 1080.40 रुपये चल रहा है। अभी ये शेयर 44.60 रुपये गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इसके एक शेयर का दाम 1080.10 रुपये चल रहा है। ये भी 46.10 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
क्या काम करती है कंपनी?
2007 में स्थापित, ट्रैवल फूड सर्विसेज ने हवाई अड्डे के खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। भारत और मलेशिया में इसके 397 क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज है। कंपनी 117 साझेदार और इन-हाउस ब्रांडों के व्यापक पोर्टफोलियो का प्रबंधन करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।