Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    58 रुपए का शेयर, 70 रुपए में बायबैक करेगी कंपनी; हर शेयर पर 12 रुपए मुनाफा कमाने का मौका

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:27 PM (IST)

    बेंगलुरु की मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने करीब 8 करोड़ रुपये के (Tracxn share buyback) शेयर बायबैक की घोषणा की है। कंपनी टेंडर ऑफर के जरिए 70 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर 11.42 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने 18 जुलाई 2025 को यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है

    Hero Image
    ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने करीब 8 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की है।

     बेंगलुरु की मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने करीब 8 करोड़ रुपये के (Tracxn share buyback) शेयर बायबैक की घोषणा की है। कंपनी टेंडर ऑफर के जरिए 70 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर 11.42 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्सन ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की बायबैक समिति ने उसी दिन हुई एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने 18 जुलाई, 2025 को यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है कि कौन से शेयरधारक बायबैक में भाग ले सकते हैं।

    70 रुपये प्रति शेयर का बायबैक मूल्य 7 जुलाई को बीएसई पर स्टॉक के बंद मूल्य ₹58 से लगभग 12 रुपये अधिक है। बायबैक की मात्रा कंपनी में बकाया कुल इक्विटी शेयरों की संख्या का सिर्फ 1% से अधिक है, जो मार्च 2025 में 10.71 करोड़ शेयर थे।

    कंपनी का कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

    यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब ट्रैक्सन इस समय मुश्किल वित्तीय दौर से गुज़र रहा है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ट्रैक्सन को 7.6 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में उसे 1.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

    वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ट्रैक्सन का ऑपरेटिंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 20.3 करोड़ रुपये से केवल 3.9% बढ़कर 21.1 करोड़ रुपये हो गया।

    मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने ₹9.5 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 24 में ₹6.5 करोड़ के लाभ की तुलना में एक नाटकीय बदलाव है। पूरे वित्तीय वर्ष के लिए कुल रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में ₹82.8 करोड़ से मामूली 3% बढ़कर वित्त वर्ष 25 में ₹84.5 करोड़ हो गया।

    इस कमजोर परफॉर्मेंस से कंपनी के शेयर की कीमत पर बुरा असर पड़ा है और 2025 में ट्रैक्सन के शेयरों में 25% से अधिक की गिरावट आई है। बीएसई पर पिछले वर्ष की तुलना में 40% से अधिक की गिरावट आई है।

    ट्रैक्सन के बारे में

    ट्रैक्सन की शुरुआत 2013 में नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने की थी। यह एक सॉफ्टवेयर- एज़-ए-सर्विस (SaaS) प्लेटफ़ॉर्म है जो दुनिया भर के स्टार्टअप्स और निजी कंपनियों पर बाजार रिसर्च और डेटा देने का काम करती है। यह कंपनी की वित्तीय स्थिति, प्राइवेट फंडिंग राउंड, निवेशक जानकारी और कैप टेबल की जानकारी देती है।

    कंपनी ने कहा कि मार्च 2025 तक उसके पास 15 से अधिक देशों की 3.13 लाख से अधिक कंपनियों का डेटा है और उसके पास 1926 ग्राहकों का ग्राहक आधार है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner