मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, अगले सप्ताह आ सकती है तेजी; देखें लिस्ट में कौन-कौन से नाम
मोतीलाल ओसवाल ने अगले सप्ताह के लिए मोमेंटम वॉचलिस्ट (Momentum Watchlist) में 5 ऐसे शेयरों को चुना है जिनमें तेजी देखने को मिल सकती है। ये ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें पिछले कई दिनों से तेजी जारी है और आने वाले समय में भी इन Stocks तेजी जारी रह सकती है।

नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने अगले सप्ताह के लिए 5 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट दी है, जिनमें तेजी आ सकती है। यह लिस्ट मोमेंटम निवेश पर आधारित है। मोमेंटम एक ऐसी स्ट्रैटिजी है जिसके जरिए हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं स्टॉक्स का पता लगाया जाता है क्योंकि ये शेयर आमतौर पर कुछ समय तक बढ़ते रहते हैं। यह स्ट्रैटिजी 3 से 12 महीने की अवधि में शेयरों के रिटर्न को देखकर उनके प्रदर्शन को एनालाइज करती है फिर उसी के आधार पर निवेशक चुनिंदा स्टॉक्स पर निवेश करते हैं। अगले सप्ताह यानी 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 5 स्टॉक्स की लिस्ट दी है जिनमें तेजी आ सकती है।
इन स्टॉक्स को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में क्वांट प्रोडक्ट्स के प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) नील झा ने जागरण बिजनेस के पाठकों के लिए 21 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 के लिए मोमेंटम निवेश के लिए 5 बेहतरीन स्टॉक्स का चुनाव किया है।
- J K Cements
- Amber Enterp.
- Laurus Labs
- Kotak Mah. Bank
- SRF
जेके सीमेंट के शेयर इस समय 6500 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को इसके शेयर 1.08 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे।
AMBER के शेयर शुक्रवार को 0.13 फीसदी चढ़कर 7603.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। वहीं, Laurus Labs के शेयर 18 जुलाई को 0.67 फीसदी चढ़कर 827 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
मोतीलाल ओसवाल की मोमेंटम वॉचलिस्ट में अगला स्टॉक कोटक महिंद्रा बैंक का है। शुक्रवार को इसका शेयर 1.40 फीसदी गिरकर 2140.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए था।
मोमेंटम वॉचलिस्ट में आखिरी शेयर SRF का है। इसके शेयर शुक्रवार को 0.48 फीसदी फिसलकर 3187 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। अगले सप्ताह ये स्टॉक्स हलचल पैदा कर सकते हैं।
शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।