Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 15 Large Cap कंपनियां देती है सबसे ज्यादा डिविडेंड, लिस्ट में नहीं अदाणी और अंबानी की एक भी कंपनी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    High Dividend Large Cap Companies शेयर बाजार से पैसा कई तरह से बनाया जा सकता है। जैसे बहुत से लोग डिविडेंड से ही मोटा पैसा कमा लेते हैं। वो ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देती हैं। आइए उन 15 लॉर्ज कैप कंपनियों के बारे में जानते हैं जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देती हैं।

    Hero Image
    ये 15 Large Cap कंपनियां देती है सबसे ज्यादा डिविडेंड, लिस्ट में नहीं अदाणी और अंबानी की एक भी कंपनी

    नई दिल्ली। High Dividend Large Cap Companies: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है। लेकिन अगर समझदारी और सूझबूझ के साथ अच्छे स्टॉक्स में निवेश किया जाए तो मुनाफे का सौदा हो सकता है। चतुर निवेशक ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो ज्यादा से ज्यादा डिविडेंड देती हैं। लॉर्ज कैप कंपनियां इस मामले में ज्यादा सही होती हैं। क्योंकि इन कंपनियों में रिस्क कम होता है। आइए उन 15 लॉर्ज कैप कंपनियों के बारे में जानते हैं जो डिविडेंड यील्ड के मामले में टॉप पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली Large Cap Companies

    इन 15 लॉर्ड कंपनियों में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की एक भी कंपनी नहीं शामिल है। और न ही गौतम अदाणी की। अब आपके मन मन में सवाल यह होगा कि आखिर ये कौन सी कंपनियां हैं? तो आइए जानते हैं।

    1. Vedanta Limited
    2. Coal India Limited
    3. Hindustan Zinc Ltd.
    4. Oil And Natural Gas Corporation Ltd
    5. REC LIMITED
    6. Power Finance Corporation Ltd
    7. CG Power and Industrial Solutions Limited
    8. Wipro Ltd.
    9. Gail (India) Ltd.
    10. Tata Consultancy Services
    11. HCL Technologies Ltd
    12. ITC Ltd
    13. Union Bank of India
    14. Bank Of Baroda
    15. Bajaj Finance Limited

    अब नीचे दिए गए टेबल में देखें कि इन कंपनियों का मार्केट कैप कितना है और पिछले 12 महीनों में इन्होंने कितना डिविडेंड दिया है और इनका डिविडेंड यील्ड कितना रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)