5 साल में 100 फीसदी रिटर्न! अब मालगाड़ियों, ट्रेन के डिब्बे बनाने वाली इस रेलवे कंपनी को मिला 313 करोड़ का ऑर्डर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems) को रेल मंत्रालय से 780 बीवीसीएम-सी वैगनों के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर मिला (Railway Order) है जिसकी कीमत लगभग 312.69 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को नौ महीने के भीतर पूरा करना है। यह अनुबंध घरेलू है जो टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की मजबूत विनिर्माण क्षमताओं को दर्शाता है। कंपनी ने सेबी विनियम 2015 के तहत यह खुलासा किया है।

नई दिल्ली। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Share Price) को रेल मंत्रालय से 780 बीवीसीएम-सी वैगनों को बनाने और सप्लाई के लिए एलओए मिला है। इस ऑर्डर की कीमत करीब 312.69 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर का नौ महीने के भीतर पूरा करना होगा। इस बीच टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिला। इसमें 1.29% की तेजी देखने को मिली। यह 938 रुपये ट्रेड कर रहा था। इसके शेयर ने 5 साल में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ऑर्डर की विवरण
इस ऑर्डर में रेल मंत्रालय की खास तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए 780 बीवीसीएम-सी वैगनों का निर्माण और आपूर्ति शामिल है। यह अनुबंध पूरी तरह से घरेलू है यानी निर्माण और आपूर्ति भारत में ही होगी।
ऑर्डर को पूरा करने का कितना मिला समय
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की तारीख से नौ महीने के भीतर पूरी होनी है। यह तेजी से हुआ बदलाव, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के प्रोजेक्ट के कुशल निष्पादन और समय पर वितरण के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।
यह ऑर्डर रेलवे के बुनियादी ढाँचे और वैगन निर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की स्थिति को और मजबूत करता है।
इतने बड़े पैमाने के ऑर्डर हासिल करने और उन्हें पूरा करने की कंपनी की क्षमता इसकी मजबूत विनिर्माण क्षमताओं और रेल मंत्रालय जैसी सरकारी संस्थाओं के साथ मजबूत संबंधों को दिखाता है।
कंपनी ने क्या कहा
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने पुष्टि की है कि यह खुलासा सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम 2015 के विनियम 30 के तहत किया गया है। कंपनी ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।