Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tilaknagar इंडस्ट्रीज ने फ्रांस का ये फेमस व्हीस्की ब्रांड खरीदा, ₹4150 करोड़ में हुआ सौदा, दनादन भाग रहे शेयर!

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:31 PM (IST)

    तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने परनोड रिकार्ड इंडिया से प्रतिष्ठित व्हिस्की ब्रांड इम्पीरियल ब्लू का अधिग्रहण (Tilaknagar Industries Imperial Blue Acquisition) किया है। यह सौदा 412.6 मिलियन यूरो में हुआ है। इस अधिग्रहण के साथ तिलकनगर इंडस्ट्रीज का कुल वॉल्यूम 34 मिलियन 9-लीटर केस हो जाएगा। इस डील में इम्पीरियल ब्लू का पूरा व्यापार शामिल (Imperial Blue brand sold) है।

    Hero Image
    तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tilaknagar Industries) ने व्हिस्की ब्रांड इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue whiskey) का अधिग्रहण कर लिया है।

     नई दिल्ली। भारतीय शराब उद्योग में बड़ा उलटफेर हुआ है। अग्रणी भारतीय शराब निर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tilaknagar Industries) ने परनोड रिकार्ड इंडिया से प्रतिष्ठित व्हिस्की ब्रांड इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue whiskey) का अधिग्रहण (Tilaknagar Industries Imperial Blue Acquisition ) कर लिया है। यह सौदा 412.6 मिलियन यूरो (करीब 4,150 करोड़ रुपये) में हुआ है। इसे "स्लम्प सेल" के माध्यम से अंजाम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डील में इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue brand sold) का पूरा व्यापार शामिल है। इसमें वित्त वर्ष मार्च 2025 में 22.4 मिलियन 9-लीटर केस की बिक्री हुई थी। इसके अंतर्गत दो स्वामित्व वाले उत्पादन केंद्र और भारतभर में सह-निर्माण बॉटलर्स की सेवाएं भी शामिल हैं।

    तिलकनगर के शेयर 5 दिन में 14 फीसदी उछल चुके हैं। अभी इसके शेयर की कीमत 468.30 रुपये है। तिलकनगर के शेयर ने पिछले 6 महीने में 15.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में 98.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 साल में यह 2,424.53% तक उछला है।

    भारतीय व्हिस्की मार्केट में TI की ऐतिहासिक एंट्री

    इम्पीरियल ब्लू भारत की तीसरी सबसे बड़ी व्हिस्की ब्रांड है और 25 सालों से ज्यादा का ब्रांड हेरिटेज रखती है। साल 2025 में ब्रांड का रेवेन्यू 3,067 करोड़ रुपये रहा। इस अधिग्रहण के साथ तिलकनगर इंडिस्ट्रीज का कुल वॉल्यूम 34 मिलियन 9-लीटर केस हो जाएगा, जिससे यह ब्रांडी और व्हिस्की दोनों में मजबूत उपस्थिति बना लेगा।

    तिलकनगर इंडिस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित दहानुकर ने कहा कि, "हमने ब्रांडी सेगमेंट में नेतृत्व हासिल कर लिया है और अब वक्त है अपने पोर्टफोलियो को और व्यापक करने का। इम्पीरियल ब्लू के मजबूत ब्रांड फाउंडेशन पर हम व्हिस्की श्रेणी में गहराई से उतरेंगे।"

    फाइनेंसिंग, लीगल और आगे की प्रक्रिया

    यह डील प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी से हुई है। समझौते के 6 महीनों के भीतर यह पूरी होने की उम्मीद है। तिलकनगर इंडिस्ट्रीज इस डील को फाइनेंस करने के लिए लोन और इक्विटी से उठाएगी।

    ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) और अवेंदुस कैपिटल वित्तीय सलाहकार रहे, जबकि डिलॉइट ने ड्यू डिलिजेंस किया। लीगल सलाहकारों में क्रॉफर्ड बेली और डब्ल्यू.एस. केन एंड कंपनी शामिल रहे।

    परनोड रिकार्ड के बारे में

    परनोड रिकार्ड दुनिया (Pernod Ricard India Deal) की अग्रणी शराब और वाइन कंपनियों में से एक है, जो पारंपरिक कारीगरी, अत्याधुनिक ब्रांड विकास और वैश्विक वितरण तकनीकों का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करती है।

    इसके पोर्टफोलियो में प्रीमियम से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक की कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे Absolut वोडका, Ballantine’s, Chivas Regal, Royal Salute, The Glenlivet स्कॉच व्हिस्की, Jameson आयरिश व्हिस्की, Martell कॉन्याक, Havana Club रम, Beefeater जिन, Malibu लिकर, और Mumm, Perrier-Jouet शैम्पेन शामिल हैं। FY24 में परनोड रिकार्ड की कुल बिक्री €11,598 मिलियन रही।

    टिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में

    टिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tilaknagar Industries History) भारत की प्रमुख शराब निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी विरासत 90 वर्षों से भी अधिक पुरानी है। इसकी स्थापना 1933 में महादेव एल. दहानुकर (Tilaknagar Industries Founder) ने महाराष्ट्र शुगर मिल्स के रूप में की थी। समय के साथ, कंपनी ने खुद को इंडिया मेड फॉरेन लिकर (IMFL) उद्योग में एक अहम खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।

    आज TI की उत्पादन क्षमता देशभर में फैली हुई है, जिसके पास 12 राज्यों में 21 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इसके ब्रांड पोर्टफोलियो (Tilaknagar Industries Brands Name) में ब्रांडी सेगमेंट में दो 'मिलियनेयर' ब्रांड्स: Mansion House और Courrier Napoleon, व्हिस्की, रम और जिन में भी मजबूत उपस्थिति Mansion House Whisky, Madiraa Rum, और Blue Lagoon Gin जैसी कई लोकप्रिय श्रेणियाँ शामिल हैं।

    हाल ही में, TI ने अपनी उपस्थिति को Monarch Legacy Edition Brandy के साथ प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट तक बढ़ाया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)