विजय केडिया ने बेची TATA की इस कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, मिला 1000% का तगड़ा रिटर्न; साबित हुआ मल्टीबैगर
Tejas Networks Ltd Share Price दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने टाटा समूह की तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी पाँच साल पहले ही बेच दी है। उन्होंने पांच साल में लगभग 1000 फीसदी का रिटर्न कमाया। 2020 में विजय केडिया ने टाटा समूह की इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी।

नई दिल्ली। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने टाटा ग्रुप की तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Ltd Share Price) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर मोटा पैसा कमाया है। 5 सालों में विजय ने इस कंपनी से लगभग 1000 फीसदी का रिटर्न कमाया। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बीएसई पर अपलोड किए गए नवीनतम सार्वजनिक शेयरधारिता डेटा में अब उनका नाम नहीं है। यानी उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेचकर मोटा पैसा कमा लिया।
विजय केडिया (Vijay Kedia portfolio) ने टाटा की तेजस नेटवर्क्स में लगभग 5 साल बाद अपनी हिस्सेदारी बेची। कभी मल्टीबैगर रहा यह शेयर अपने शिखर से गिरकर अब 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को तेजस के शेयर (Tejas Networks Ltd Stock Return) लगभग एक फीसदी की तेजी के साथ 621.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
विजय केडिया ने खरीद रखे थे 18 लाख शेयर
मार्च 2025 तिमाही तक विजय केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 18 लाख शेयर थे। यह पूरे शेयरों का लगभग 1.02% था। जून 2020 में उनकी शुरुआती एंट्री 1.52% से हुई, जो सितंबर 2020 में 4.2% के शिखर पर पहुंच गई।
27 जून, 2024 को शेयर ₹70 प्रति शेयर के औसत खरीद मूल्य से बढ़कर ₹1,495.1 के ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गया। इस हिसाब से इसने 2,035% का भारी रिटर्न (Tejas Networks Multibagger) दिया। हालांकि, 23 जुलाई 2025 को इसने अपने 52 वीक लो के स्तर को टच किया। इसके शेयर 605 रुपये के स्तर तक गए।
Tejas के तिमाही नतीजों में भी गिरवाट
टाटा ग्रुप की तेजस नेटवर्क्स के जून 2025 के तिमाही नतीजों में तिमाही-दर-तिमाही 89% और साल-दर-साल 87% की भारी गिरावट दर्ज की गई। इन आंकड़ों ने निवेशकों के विश्वास को कम किया है और शेयर की गति पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।
2020 में तेजस नेटवर्क्स में विजय केडिया की 4.39% की हिस्सेदारी थी। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम की। जून 2024 तक, यह घटकर 1.87% रह गई, और मार्च 2025 तक और घटकर 1.02% रह गई। और अंत: उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।