Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर होगा 50 रुपये का फायदा, टाटा स्टील के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दिया ऐसा टारगेट, निवेश का अच्छा मौका!

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:07 AM (IST)

    Tata Steel Stock Target Price टाटा स्टील के शेयर Q1 नतीजों के बाद तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अनुमान से बेहतर रिजल्ट आने के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने भी कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। टाटा स्टील के शेयर 153.50 रुपये के स्तर पर खुले और 157.16 रुपये का हाई लगाया।

    Hero Image
    Q1 रिजल्ट के बाद टाटा स्टील के शेयरों में तेजी आई है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में टाटा गुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयरों (Tata Steel Shares Soars) में 4 अगस्त को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह भारी बढ़त तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसमें टाटा स्टील (Tata Steel Q1 Result) ने मजबूत आय दिखाई है। कंपनी की आय में यह वृद्धि में केंद सरकार द्वारा कुछ आयातित स्टील प्रोडक्ट्स पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए सुरक्षा शुल्क के कारण हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के शेयर 153.50 रुपये के स्तर पर खुले और 157.16 रुपये का हाई लगाया, और ढाई फीसदी के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Q1 रिजल्ट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने टाटा स्टील के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं।

    कैसे रहे Q1 रिजल्ट

    FY26 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 116.5 प्रतिशत बढ़कर 2,077.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 959.6 करोड़ रुपये था। हालाँकि, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल-दर-साल 2.9 प्रतिशत घटकर 53,178.1 करोड़ रुपये रह गया। इस गिरावट के बावजूद, कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों अनुमान से बेहतर रहे।

    ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

    बेहतर तिमाही नतीजों के बाद टाटा स्टील के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं। जेफ़रीज़ ने शेयर पर 200 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "BUY" रेटिंग दी है।

    ब्रोकरेज ने बताया कि पहली तिमाही में EBITDA साल-दर-साल 11 प्रतिशत बढ़ा और उनकी उम्मीदों से 4 प्रतिशत ज़्यादा रहा। भारत और नीदरलैंड, दोनों में प्रति टन EBITDA में सुधार हुआ, जबकि ब्रिटेन में घाटा कम हुआ। जेफ़रीज़ को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में भारत में मुनाफे पर कुछ दबाव रहेगा क्योंकि हाजिर स्टील की कीमतें पहली तिमाही के औसत से 4 प्रतिशत कम हैं। हालाँकि, उन्होंने सुधार के संकेत भी दिए हैं।

    ये भी पढ़ें- हर शेयर पर बैठे-बैठे ₹50 कमाने का मौका, लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी, Q1 रिजल्ट भी रहे शानदार

    भारत में, जमशेदपुर और नीलाचल स्टील कॉरपोरेशन प्लांट्स में रखरखाव संबंधी रुकावटों के कारण प्रोडक्शन और सप्लाई कम रही। कंपनी को उम्मीद है कि आगामी तिमाहियों में

    ऑपरेशन सामान्य हो जाएगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)