Zomato का रिजल्ट आया, रॉकेट बन गए Swiggy के शेयर; निवेशकों में मची खरीदने की होड़, चौंकाने वाली है वजह
Swiggy Share Price मंगलवार 22 जुलाई 2025 को फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। स्विगी की कंपटीटर जोमैटो के शेयर भी आज रॉकेट बने हैं। इसके शेयर 14 फीसदी से अधिक भागे। स्विगी के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल खरीदने की सलाह दी और इसके टारगेट प्राइस को 500 रुपये कर दिया है।

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड के शेयरों (Swiggy Share Price) में मंगलवार, 22 जुलाई को लगभग 8% की तेजी देखी गई। इससे एक दिन पहले स्विगी की कंपटीटर Eternal (पहले जोमैटो) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जोमैटो के नतीजे शानदार रहे थे, जिसके चलते इसके शेयर आज 14 फीसदी (Zomato Share Price Today) से ऊपर तक गए। जोमैटो की आड़ में स्विगी के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखी गई। इसके शेयरों में 5 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखी गई। निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्विगी के शेयरों को बॉय की रेटिंग दी है। इसके साथ इसके टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है।
स्विगी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 31 जुलाई को होगी। इस बैठक में 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने की चर्चा की जाएगी।
ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया स्विगी का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल ने स्विगी के शेयरों की बॉय की रेटिंग देने के साथ इसका टारगेट प्राइस 500 रुपये कर दिया है। इस समय स्विगी के शेयर 4.14 फीसदी के साथ 412.125 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आज इसके शेयर 426 रुपये के स्तर तक गए थे। ब्रोकरेज ने जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल लिमिटेड पर भी कवरेज शुरू किया, जिसमें कंपनी की वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की आय के आधार पर 'खरीदें' कॉल और ₹315 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
निर्मल बंग की रिपोर्ट से स्विगी के शेयरों तेजी देखी गई है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि 2023 और 2028 के बीच यह 17-22 प्रतिशत की CAGR से बढ़ेगा। ब्रोकरेज का मानना है कि स्विगी और इटरनल इस विस्तार को हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
Eternal के शानदार नतीजे
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और क्विक कॉमर्स इटरनल ने के जून तिमाही के नतीजों की बात करें तो इसे प्रॉफिट में 90.11% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले ₹253 करोड़ थी। इस तिमाही में इसका प्रॉफिट (टैक्स के बाद) केवल 25 करोड़ रुपये रहा।
हालाँकि, वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 70.39% बढ़कर ₹7,167 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹4,026 करोड़ था।
एक्सचेंज फाइलिंग में, इटर्नल ने कहा कि ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के कारण प्रॉफिट पिछले साल की तिमाही के साथ कंपयरेबल नहीं है, जो क्रमशः 'इवेंट' और 'मूवीज टिकटिंग' बिजनेस को पेटीएम ऑपरेटर वन 97 कम्युनिकेशंस से रखती है, जो अगस्त 2024 में पूरा हुआ था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।