Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक दीवाने हैं इसके, इस तारीख से शुरू होगा ये आईपीओ

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:36 PM (IST)

    प्राइमरी मार्केट में एक और नए आईपीओ (Sri Lotus Developers IPO) की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी में पहले ही अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक निवेश कर चुके हैं। ये आईपीओ 30 जुलाई को प्राइमरी मार्केट में अपनी एंट्री लेने वाला है। आइए इसके जीएमपी (IPO GMP) से लेकर अन्य बेसिक डिटेल जानते हैं।

    Hero Image
    इस IPO का 30 जुलाई को खुलेगा सब्सक्रिप्शन, जानें निवेश और मुनाफे की डिटेल्स

     नई दिल्ली। आज लोग शेयर मार्केट की तरह प्राइमरी मार्केट में भी जमकर पैसा लगा रहे हैं। शेयर बाजार में एक और कंपनी अपनी धमाकेदार एंट्री लेने वाली है। इसका सब्सक्रिप्शन 30 जुलाई को खुलकर 1 अगस्त को बंद हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस आईपीओ से होने वाले प्रोफिट या जीएमपी के बारे में बात करने से पहले कुछ बेसिक डिटेल जान लेते हैं।

    Sri Lotus Developers IPO

    • प्राइस बैंड- 140 रुपये से 150 रुपये
    • लॉट साइज- 100 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 1,50,000
    • अधिकतम निवेश- 2,00,000

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से 150 रुपये है। इसे खरीदने के लिए कम से कम निवेशकों 100 शेयर्स लेने होंगे। इसका मतलब है कि निवेशकों को ये आईपीओ लेने के लिए कम से कम 1,50,000 रुपये लगाने होंगे। वहीं वे अधिकतम इसमें 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

    Sri Lotus Developers and Realty आईपीओ के तहत 7,920,000 मिलियन शेयर्स बांटने जा रहा है। इस आईपीओ का Registrar Kfin Technologies Limited है।

    ये आईपीओ सभी ब्रोकरेज ऐप में प्री अप्लाई के खुल चुका है। निवेशक किसी भी ब्रोकरेज ऐप से इस आईपीओ में प्री अप्लाई कर सकते हैं। प्री अप्लाई का मतलब, सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही आप पैसा लगा सकते हैं।

    कितना मिलेगा फायदा?

    ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 37 रुपये दर्ज किया गया है। इस आईपीओ से निवेशकों को 24.67 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 150 रुपये होगा। प्रीमियम के हिसाब से ये 187 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

    कंपनी पर किस-किस ने किया निवेश?

    इस कंपनी पर पहले से कई बड़े नाम जुड़े हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, एकता कपूर, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी इत्यादि इस सूची में शामिल है। वहीं आशीष कचोलिया जैसे अनुभवी निवेश का साथ मिला है।

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"