IPO News: GMP देखकर उड़ जाएंगे होश, ये आईपीओ कर देगा आपको मालामाल
IPO News आज प्राइमरी मार्केट में एक और धमाकेदार आईपीओ की एंट्री हो गई है। ग्रे मार्केट (IPO GMP) में इसका प्रीमियम (Spunweb Nonwoven IPO GMP Today) जलवे दिखा रहा है। सुबह 9.40 बजे इसका प्रीमियम 35 रुपये दर्ज किया गया है। ये आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहा है। आइए इस आईपीओ का प्राइस बैंड से लेकर सभी डिटेल देखते हैं।

नई दिल्ली। इस आईपीओ का जीएमपी देख आप भी हैरान रहे जाएंगे। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ये ग्रे मार्केट में अपने जलवे दिखा रहा है। सुबह 9.45 बजे ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 35 रुपये दर्ज किया गया है। इससे निवेशकों को 36.46 फीसदी मुनाफा मिलने वाला है। इससे कुल मिलाकर कितना लाभ होगा, इससे जानने से पहले इसके बारे में बेसिक डिटेल देख लेते हैं।
Spunweb Nonwoven IPO डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 90 रुपये से 96 रुपये
- लॉट साइज - 1200 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 115,200 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 96 रुपये है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 1200 शेयर्स खरीदने होंगे। इसका अर्थ है कि इसे खरीदने के लिए 115,200 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 63,51,600 शेयर्स जारी करेंगे।
QIB Investors इस आईपीओ में अधिकतम 42,26,400 इक्विटी शेयर्स जारी करने होंगे।
NIB Investors इसमें अधिकतम 30,24,000 इक्विटी शेयर्स खरीद सकते हैं।
कौन है Registrar?
इस आईपीओ Registrar Mufg Intime India Private Limited होने वाले हैं।
कैसे खरीद सकते हैं आईपीओ?
कोई भी आईपीओ आप ब्रोकरेज ऐप की सहायता से ले सकते हैं। जैसे आप किसी शेयर को खरीदते हैं, ऐसे ही आप आईपीओ भी पर्चेज कर सकते हैं। रिटेल निवेशक एक लिमिट तक ही निवेश कर सकते हैं। सिर्फ रिटेल निवेशक नहीं, अलग- अलग निवेशकों के लिए अलग-अलग लिमिट होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।