IPO News: इस आईपीओ ने ली धमाकेदार एंट्री, मुनाफा देख निवेशक फूले न समाए; क्या है लिस्टिंग प्राइस?
प्राइमरी मार्केट से एक और आईपीओ शेयर बाजार में अपनी धमाकेदार एंट्री ले चुका है। इस आईपीओ की लिस्टिंग (Smartwork Coworking IPO Listing) से निवेशकों को ठीक-ठाक मुनाफा मिला है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (IPO GMP) 25 रुपये चल रहा था। प्रीमियम के हिसाब से ये 432 पर लिस्ट (Smartwork Coworking Share Price) होना चाहिए था इसका इश्यू प्राइस 407 रुपये है।

नई दिल्ली। ये आईपीओ अपने जीएमपी (IPO GMP) के चलते निवेशकों के बीच फेमस था। मेनबोर्ड होने की वजह से इसमें जोखिम भी कम था। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ठीक-ठाक मुनाफे का संकेत दे रहा था। प्रीमियम के हिसाब से ये आईपीओ 432 रुपये पर लिस्ट ( Smartwork Coworking IPO Lisiting) होना चाहिए था।
आइए जानते हैं कि ये कितने पर लिस्ट हुआ है।
Smartwork Coworking IPO कितने पर हुआ लिस्ट?
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 407 रुपये था। बीते दिनों चल रहे जीएमपी के आसपास ये लिस्ट भी हुआ है।
Smartwork Coworking IPO 435 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इससे निवेशकों को एक शेयर पर 28 रुपये का मुनाफा हुआ है।
कुल कितना हुआ मुनाफा?
इस आईपीओ लॉट साइज 36 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि निवेशकों को कुल 1008 रुपये (36x 28 रुपये) का मुनाफा मिला है। लॉट साइज के हिसाब से ही निवेशकों को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन में बोली लगानी होती है। या उतना न्यूनतम शेयर्स या पैसा किसी भी आईपीओ को खरीदने के लिए निवेश करने होते हैं।
रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को खरीदने के लिए (36x 407 रुपये) 14.652 रुपये लगाए थे। जो अब लिस्टिंग के बाद 15660 रुपये बन गए हैं। कुल मिलाकर (15660-14652 ) 1008 रुपये का मुनाफा हुआ है।
कितने हुआ था आवेदन?
एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इसका कुल सब्सक्रिप्शन 13.45 गुना हो चुका था। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 13,99,09,320 आवेदन मिले हैं। इनमें से 1,82,71,764 रिटेल निवेशक शामिल थे। रिटेल निवेशक 3.53 गुना हुए थे।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।