IPO News: GNG Electronics IPO ने करा दी छप्परफाड़ कमाई, निवेशकों को लिस्टिंग पर इतना हुआ मुनाफा
ग्रे मार्केट में ये आईपीओ (Shri Lotus Developers IPO GMP) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) 44 रुपये दर्ज किया गया है। इस कंपनी में शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई बड़े दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों ने निवेश किया है। आइए इस आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। इस आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। Shri Lotus Developers आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में एंट्री ले ली है। इसका सब्सक्रिप्शन 1 अगस्त को बंद हो जाएगा। निवेशक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन के किसी भी ब्रोकरेज ऐप के जरिए बोली लगा सकते हैं।
ये मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। आइए इसमें होने वाले मुनाफे (Shri Lotus Developers IPO GMP) से पहले इसके बारे में बेसिक डिटेल जानते हैं।
Shri Lotus Developers IPO डिटेल
- प्राइस बैंड- 140 रुपये से 150 रुपये
- लॉट साइज- 100 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 15,000 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से 150 रुपये है। इसे खरीदने के लिए रिटेल निवेशकों को 100 शेयर्स खरीदने होंगे। इसके लिए निवेशकों को न्यूनतम 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे। इस आईपीओ के तहत कंपनी 7,920,00 शेयर्स जारी करने का प्लान बना रही है।
इस आईपीओ का Registrar, Kfin Technologies Limited है।
कब होगी अलॉटमेंट?
इस आईपीओ की अलॉटमेंट 4 अगस्त को सकती है।
कब होगी लिस्टिंग?
वहीं इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त, बुधवार को हो सकती है।
कितना मिलेगा फायदा?
ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 37 रुपये दर्ज किया गया है। इस आईपीओ से निवेशकों को 24.67 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 150 रुपये होगा। प्रीमियम के हिसाब से ये 187 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
कंपनी पर किस-किस ने किया निवेश?
इस कंपनी पर पहले से कई बड़े नाम जुड़े हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, एकता कपूर, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी इत्यादि इस सूची में शामिल है। वहीं आशीष कचोलिया जैसे अनुभवी निवेश का साथ मिला है।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।