IPO News: GMP दिखा रहा इतना मुनाफा कि भर देगा तिजोरी, 99% लोगों को नहीं पता ये आईपीओ
ये आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आते ही ग्रे मार्केट (IPO GMP) छा गया है। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (Shree Refrigeration IPO GMP) 90 रुपये चल रहा है। मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से इस आईपीओ से निवेशकों को 72 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। इस आईपीओ ने प्राइमरी में अपनी एंट्री ले ली है। इसका सब्सक्रिप्शन 29 जुलाई को बंद हो जाएगा।

नई दिल्ली। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के प्रीमियम ने तहलका मचा दिया है। इसका जीएमपी अभी 90 रुपये दर्ज किया जा रहा है। इस आईपीओ से निवेशकों को 72 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है। ये बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ होने वाला है।
आइए सबसे पहले इस आईपीओ के बारे में बेसिक डिटेल जानते हैं।
- प्राइस बैंड- 119 रुपये से 125 रुपये
- लॉट साइज- 1000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 2000 शेयर्स या 2 लॉट
इस एसएमई कैटेगरी आईपीओ का प्राइस बैंड 119 रुपये से 125 रुपये रखा गया है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 2000 शेयर्स या 2 लॉट लेने होंगे। इसका मतलब है कि इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 250,000 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 67,13,000 शेयर्स इश्यू करने की तैयारी कर रहा है।
कौन है Registrar?
इस आईपीओ का Registrar, MUFG Intime India है।
कब होगी अलॉटमेंट ?
Shree Refrigeration IPO की अलॉटमेंट 30 जुलाई को हो सकती है। वहीं जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिली है, उनके पैसे 31 जुलाई तक वापस हो जाएंगे।
कब होगी लिस्टिंग?
ये आईपीओ 1 अगस्त, शुक्रवार को बीएसई पर लिस्ट हो सकता है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 125 रुपये होगा। वहीं प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 215 रुपये हो सकता है।
आईपीओ खरीदते वक्त का रखें ध्यान
आईपीओ के जरिए आप कंपनी के शेयर खरीदते हैं। इसे आप सेकेंडरी मार्केट से नहीं बल्कि प्राइमरी मार्केट के तहत डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हैं। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें प्राइस बैंड, लॉट साइज और न्यूनतम निवेश शामिल हैं। इसके अलावा आपको अनुमानित जीएमपी भी जरूर चेक करना चाहिए। हालांकि जीएमपी हमेशा बदलता रहता है, आईपीओ और जीएमपी से जुड़ी अपडेट के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।