Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में किसने खरीद लिए Adani Power के 20 करोड़ शेयर, क्या फिर आने वाली है इसमें तूफानी तेजी?

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    Adani Power के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्टॉक स्प्लिट के बाद गिरावट आई लेकिन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से शेयरों में फिर उछाल आया है। एसबीआईसीएपी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने अदाणी पावर के 209200000 शेयर खरीदे जो 5.42% हिस्सेदारी के बराबर है। इस खबर के बाद गुरुवार को शेयरों में 6.3% की तेजी आई और शेयर 154 रुपये पर पहुंच गया।

    Hero Image
    एक झटके में किसने खरीद लिए Adani Power के 20 करोड़ शेयर, क्या फिर आने वाली है इसमें तूफानी तेजी?

    नई दिल्ली। Adani Power Share Price: अदाणी पावर के शेयरों ने एक बार फिर से बाउंस बैक किया है। 22 सितंबर को इसके स्टॉक स्प्लिट हुए हुए थे। उससे पहले शेयरों में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। लेकिन स्प्लिट होने के बाद शेयर धड़ाम हो गए है। 2 दिनों में यह लगभग 21 फीसदी तक गिरा। लेकिन अब एक बार फिर इसने बाउंस बैक किया है। दरअसल, अदाणी पावर के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक ने दांव लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्टेट बैंक की SBICAP Trustee Company Limited (STCL) ने अदाणी ग्रुप के Adani Power के 20,92,00,000 शेयर खरीदे। यह करीब 5.42 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले बैंक के पास अदाणी पावर के 5,23,00,000 लाख शेयर पहले से ही मौजूद थे।

    गुरुवार को BSE पर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर

    अदानी पावर के शेयरों में गुरुवार को तेजी से उछाल आया। BSE पर इंट्राडे में 6.3% की बढ़त के साथ 154 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह सुधार पिछले दो सत्रों में लगभग 21% की गिरावट के बाद हुआ है, जो 1:5 शेयर विभाजन के बाद हुई तेज मुनाफावसूली और सिर्फ तीन दिनों में शेयरों में 35% की तेजी के कारण हुआ था। इस खबर को लिखते समय BSE पर अदाणी पावर के शेयर 2.87 फीसदी की तेजी के साथ 148.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। वहीं, NSE पर Adani Power के शेयर 3.01 फीसदी की तेजी के साथ 148.85 पर ट्रेड कर रहे हैं।

    सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद आई थी तूफानी तेजी

    पिछली तेजी ब्रोकरेज की उत्साहजनक रिपोर्ट, स्टॉक स्प्लिट की घोषणा और हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को SEBI क्लीन चिट मिलने की खबरों के कारण आई थी, जिससे स्टॉक में अस्थायी रूप से 20% का ऊपरी सर्किट लग गया था। Adani Group  को सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के कई शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी।

    यह भी पढ़ें- Adani Power Share एक लेटर से बने रॉकेट, पैसा कमाने के लिए टूट पड़े निवेशक; ग्रुप को ₹46 हजार करोड़ का फायदा!

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)