IPO News: प्राइमरी मार्केट एक और आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, कितनी है GMP; यहां देखें पूरी डिटेल्स
IPO News प्राइमरी मार्केट आज सुबह 10 बजे से एक नए आईपीओ की एंट्री होने जा रही है। इसका सब्सक्रिप्शन आज से खुलकर 23 जुलाई को बंद होगा। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ( IPO GMP) अभी 15 रुपये दर्ज किया जा रहा है। ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ होने वाला है। आइए इसके जीएमपी (Savy Infra IPO GMP) से लेकर हर एक डिटेल जानते हैं।

नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आए दिन नए-नए आईपीओ आते रहते हैं। आज Savy Infra IPO की प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इसका सब्सक्रिप्शन आज 21 जुलाई सुबह 10 बजे से खुलेगा। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 15 रुपये दर्ज किया गया है।
इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये दर्ज किया गया है। 15 रुपये प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर होने वाला है। आइए इस आईपीओ के बारे में कुछ बेसिक डिटेल जान लेते हैं।
Savy Infra IPO डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 114 रुपये से 120 रुपये
- लॉट साइज- 1200 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 144000
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये होने वाला है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 144000 निवेश करने होंगे। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 58,32,000 शेयर्स इश्यू करना चाहती है।
इस आईपीओ का Registrar, Maashitia Securities Private Limited होने वाले हैं।
कंपनी क्या काम करती है?
जब भी कोई भी निवेशक किसी आईपीओ में पैसा निवेश करता है। उसके मन में यही सवाल होता है कि जिस कंपनी में वे निवेश करने जा रही है। Savy Infra and Logistics ज्यादातर इंफ्रास्ट्रकचर और ट्रांसपोटेशन से जुड़ा हुआ है। ये कंपनी अपने क्लाइंट को कई तरह के इंफ्रास्ट्रकचर सर्विस प्रदान करती है।
ये कंपनी ज्यादातर eathmoving (मिट्टी से जुड़े काम), EPC Work (कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम) सर्विस देती है। कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार ये EV Trucks पर काम करती है।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।