एक साल में 1198% रिटर्न, फ्रांस की ड्रोन कंपनी ने दिया 258 करोड़ का ऑर्डर; भागेंगे शेयर?
भारत की आरआरपी डिफेंस (RRP Defence) ने फ्रांस की ड्रोन टेक कंपनी CYGR के साथ साझेदारी की है जिसका उद्देश्य एडवांस्ड ड्रोन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी। इस साझेदारी में आरआरपी डिफेंस की 90% हिस्सेदारी होगी और नवी मुंबई में एक ड्रोन निर्माण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

नई दिल्ली। फ्रांस की ड्रोन टेक कंपनी से भारत की RRP डिफेंस ने साझेदारी की है। इसके जरिए कंपनी एडवांस्ड ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने फ्रांस-अमेरिकाकी ड्रोन टेक्नोलॉजी फर्म CYGR के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।
258 करोड़ का मिला ऑर्डर
RRP डिफेंस को ड्रोन बनाने के लिए 20-30 मिलियन डॉलर करीब 172- 258 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसमें लगभग 800-1000 यूनिट के कमांड और नियंत्रण डिवाइस का उत्पादन शामिल है। दोनों कंपनियां मिलकर मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) स्थापित करेंगी।
माइक्रो कैप कंपनी RRP डिफेंस ने बीते एक साल में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया है। कंपनी की मार्केट कैप केवल ₹34.44 करोड़ है, लेकिन इसके स्टॉक ने बीते 12 महीनों में 1,198.34% का रिटर्न दिया है। 31 जुलाई 2024 को इसका शेयर जहां ₹16.91 था, वहीं 12 जुलाई 2025 को यह ₹219 रुपये पर बंद हुआ।
JV में 90% हिस्सेदारी RRP की
इस साझेदारी में RRP डिफेंस की 90% और CYGR की 10% हिस्सेदारी होगी। योजना के मुताबिक, नवी मुंबई में एक अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण केंद्र और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य भारत में डिफेंस, सर्विलांस और रणनीतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नेक्स्ट-जेनरेशन ड्रोन सिस्टम्स का विकास करना है। इसके तहत स्थानीय उत्पादन, तकनीकी हस्तांतरण और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह कदम न केवल कंपनी की टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं को आगे बढ़ाएगा, बल्कि भारत की रक्षा क्षमताओं को भी मजबूती देगा।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।