Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी को लगी किसकी नजर! दो कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट; चिंता बढ़ाने वाली है वजह

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:27 PM (IST)

    मुकेश अंबानी की दो कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ( Reliance Infra Share) में आई 5 फीसदी की गिरावट के पीछे का कारण ईडी की कार्रवाई (Anil Ambani ED Raid) है। ईडी ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी ने निवेशकों के मन में भय पैदा कर दिया।

    Hero Image
    सालों की तूफानी तेजी के बाद अनिल अंबानी की कंपनी में भयंकर गिरावट

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों (Reliance Infra Share) में गुरुवार के कारोबार में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। दोनों शेयरों में बाजार खुलने के 2 घंटे के भीतर ही लोअर सर्किट लगा। दोनों कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट के पीछे की वजह ईडी की रेड (Anil Ambani ED Raid) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी से जुड़े मुंबई और नई दिल्ली स्थित लगभग तीन दर्जन परिसरों पर छापेमारी की।

    इसका नतीजा यह रहा कि सालों से तूफानी तेजी के साथ भाग रहे रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में भयंकर गिरावट आई। शेयर इतना गिरे कि इसमें -4.99% का लोअर सर्किट लग गया। रिलायंस इन्फ्रा के साथ रिलायंस पावर के शेयरों में भी लोअर सर्किट लगा।

    रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और में लगा लोअर सर्किट

    रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सालों से तेजी जारी थी। लेकिन पिछले कई दिनों से अनिल अंबानी पर कई संकट आया। पहले एसबीआई ने अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया। अब इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की हुई कार्रवाई से अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

    रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर के साथ रिलायंस पावर के शेयरों में भी लोअर सर्किट लगा है। दोनों कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगने से निवेशक निराश हैं।

    YES Bank पर भी ईडी का एक्शन

    ईडी के सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में बैंकों, शेयरधारकों, निवेशकों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों के साथ धोखाधड़ी करके सार्वजनिक धन की हेराफेरी करने की एक सुनियोजित योजना का खुलासा हुआ है।

    सूत्रों ने यह भी बताया कि यस बैंक लिमिटेड के एक प्रमोटर सहित बैंक अधिकारियों से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

    क्या है पूरा मामला

    ईडी को शुरुआती जांच में पता चला है कि 2017-2019 के दौरान यस बैंक से लिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन का अवैध रूप से दुरुपयोग किया गया है। ईडी ने पाया है कि इन लोन को स्वीकृत किए जाने से कुछ समय पहले, यस बैंक के प्रवर्तकों से जुड़ी संस्थाओं को संदिग्ध धनराशि प्राप्त हुई थी। इसी मामले को लेकर ईडी जांच कर रही है।

    ED के एक्शन के बाद बीएसई पर रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर निचली सर्किट सीमा 59.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर भी 360.05 रुपये प्रति शेयर के लोअर सर्किट पर आ गया। दोनों ही कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)