Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी, बनाया नया 52 वीक हाई; निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले!

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    आरबीएल बैंक के शेयरों (RBL Bank Shares) में आज तेजी दिख रही है। आज इसके शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाई बनाया है। इस साल जनवरी से अब तक बैंक के शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले कुछ महीनों में निवेशकों ने बैंक पर अपना विश्वास भी बढ़ाया है।

    Hero Image
    इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी, बनाया नया 52 वीक हाई

    नई दिल्ली। प्राइवेट बैंक आरबीएल के शेयरों (RBL Bank Shares) ने आज यानी 16 जुलाई को अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया। बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई। इस खबर को लिखते वक्त बैंक के शेयर 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 268.88 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 270 रुपये के स्तर तक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल में, आरबीएल बैंक ने 10.18% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 146.10 रुपये रहा है। कंपनी के शेयरों में आई तेजी ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। आज बैंक के शेयरों में आई तेजी से इंट्रा डे निवेशक तो खुश हुए ही साथ ही साथ जिन निवेशकों ने लंबे समय से पैसा लगाया था उन्हें भी फायदा हुआ है।

    कैसी रही है RBL Bank के शेयरों की चाल

    स्टॉक एक्सचेंज NSE पर RBL बैंक के शेयर 31 अगस्त 2016 को लिस्ट हुए थे। हालांकि, इसके शेयरों ने अब तक निगेटिव रिटर्न ही दिया है। यह अब तक -10.75 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। लेकिन इस साल से कंपनी के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जनवरी से अब तक कंपनी के शेयर 70.34 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, अगर पिछले 1 महीने की बात करें तो आरबीएल बैंक ने 23.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    RBL Bank के मार्केट कैप की बात करें तो यह 16,379.71 करोड़ रुपये का है। आज कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग वॉल्यूम 81.01 लाख है। जनवरी 2025 से बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बैंक पर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)