रणबीर कपूर के लिए लकी साबित हुआ 120 रुपये वाला शेयर, खरीदे थे 12.50 लाख स्टॉक, जब से लिए तब से लगातार बढ़ा भाव
Ranbir Kapoor Portfolio Share विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी कंपनी प्राइम फोकस के शेयरों में पिछले 3 महीनों में 63.2% का भारी उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी रामायाण फिल्म से जुड़े विजुअल इफेक्ट्स तैयार कर रही है। रणबीर कपूर ने प्राइम फ़ोकस के 12.5 लाख शेयर 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे यानी रणबीर कपूर ने इस कंपनी के शेयरों 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनकी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चे हैं। इस बीच इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी कंपनी प्राइम फोकस के शेयर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, इस कंपनी के शेयर खुद रणबीर कपूर ने खरीदे हैं और 14 अगस्त को इंट्राडे ट्रेड के दौरान प्राइस फोकस के स्टॉक में 10% का अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह तेजी FY26 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि Q1 में उसे 110.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
खास बात है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 158.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, ऐसे में इस साल Q1 में कंपनी मुनाफे आ गई है।
बाजार खुलते ही भागे प्राइम फोकस के शेयर
प्राइम फोकस के शेयर 13 अगस्त को 148.11 रुपये पर बंद हुए और 14 अगस्त को 153.40 रुपये के स्तर पर खुले। इंट्रा डे में शेयरों ने 162.92 रुपये का हाई लगा दिया और 158.99 रुपये पर क्लोज हुए। पूरे कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 78 लाख शेयरों का ट्रे़डिंग वॉल्युम देखने को मिला।
इस तिमाही मुनाफे के अलावा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़ा। इस तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.8% बढ़कर 976.82 करोड़ रुपये हो गया।
रणबीर कपूर ने खरीदे कितने शेयर
पिछले 3 महीनों में प्राइम फोकस के शेयरों में 63.2% का भारी उछाल देखने को मिला है। 3 जुलाई को रामायण का टीज़र रिलीज़ होने के बाद भी शेयर में तेज़ी देखी गई। रिपोर्ट की मानें तो पर्फ्रेंशियल इक्विटी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद, रणबीर कपूर ने प्राइम फ़ोकस के 12.5 लाख शेयर 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे यानी रणबीर कपूर ने इस कंपनी के शेयरों 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
प्राइम फोकस, साल 1997 में नमित मल्होत्रा द्वारा स्थापित एक पोस्ट प्रोडक्शन हाउस था, लेकिन अब वीएफएक्स और एनीमेशन इंडस्ट्री में एक वैश्विक स्तर पर एक बड़ा नाम बन गया है। कंपनी के पास डबल नेगेटिव (डीएनईजी) का स्वामित्व है, जो एक प्रमुख विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो है जिसने टेनेट, ड्यून: पार्ट टू और ओपेनहाइमर जैसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों पर काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।