रेलवे के लिए कवच बनाएगी ये कंपनी, शेयर बाजार बंद होने के बाद 264 करोड़ रुपए के आर्डर पर बड़ा अपडेट
रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को पूर्व मध्य रेलवे से 264 करोड़ रुपये का कवच सिस्टम का ऑर्डर मिला है। इस स्वदेशी ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (टीसीएएस) कवच प्रणाली का काम 14 जुलाई 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा रेलटेल को छत्तीसगढ़ जीएडी से भी ₹17.47 करोड़ का अनुबंध मिला है।

नई दिल्ली। रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) अब ट्रेनों के लिए कवच सिस्टम बनाएगी। कंपनी सोमवार (14 जुलाई) को कहा कि उसे स्वदेशी ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (टीसीएएस) कवच प्रणाली का काम मिला है। उन्हें यह ऑर्डर पूर्व मध्य रेलवे से मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 264 करोड़ रुपये (कर सहित) का है।
इस अनुबंध के दायरे में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में 607 किलोमीटर कम घनत्व वाले रेलवे ट्रैक पर कवच का प्रावधान शामिल है। यह प्रोजेक्ट 14 जुलाई, 2027 तक पूरा होने वाला है। पिछले हफ्ते, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से ₹17.47 करोड़ का एक नया सरकारी अनुबंध हासिल किया।
इस ऑर्डर में नेटवर्क कनेक्टिविटी, हार्डवेयर खरीद, कमीशनिंग और लॉन्ग टर्म ऑपरेटिंग और रखरखाव के साथ-साथ WLAN, LAN और EPBAX सिस्टम सहित एक नया एकीकृत संचार बुनियादी ढांचे का कार्यान्वयन शामिल है।
यह प्रोजेक्ट 14 जनवरी, 2031 तक पूरी होने वाला है। यह नया अनुबंध जुलाई में रेलटेल को मिले महत्वपूर्ण ऑर्डरों की सीरीज में शामिल हो गया है, जिससे इस महीने के लिए इसके कुल ऑर्डर का मूल्य ₹130 करोड़ से अधिक हो गया है।
RailTel Share Price
बता दें कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर आज 1.10 रुपय या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 409.70 पर बंद हुए थे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।