Q2 Results Live Updates: आ गए बड़ी कंपनियों के नतीजे, वेदांता का प्रॉफिट 44% गिरा, मारुती का प्रॉफिट 7.29% बढ़ा
Q2 रिजल्ट के लिहाज से 31 अक्टूबर का दिन बहुत अहम है, क्योंकि आज आज मारुति सुजुकी,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा और श्रीराम फाइनेंस समेत 67 कंपनियां अपनी अर्निंग जारी करेंगी।
-1761887763438.webp)
31 अक्टूबर को 67 कंपनियां जारी करेंगी अपने नतीजे
Q2 Results: शेयर बाजार में दूसरी तिमाही के नतीजों के लिहाज से 31 अक्तूबर का दिन अहम रहने वाला है। क्योंकि, आज मारुति सुजुकी,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम फाइनेंस, गेल इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पतंजलि फूड्स समेत 67 कंपनीज अपने Q2 रिजल्ट जारी कर रही हैं।
इनमें सबसे अहम नतीजे देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के होंगे, जिस पर निवेशकों की नजर होगी। दरअसल, जीएसटी दरों में बड़ी कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने बंपर सेल्स के आंकड़े दिए हैं और कंपनी के शेयर भी लगातार अगस्त के बाद से तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
GAIL Q2 results: नेट प्रॉफिट 17% गिरकर 2,217 करोड़ रुपये हो गया।
GAIL Q2 results: GAIL Ltd ने 31 अक्टूबर को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 17% गिरकर ₹2,217 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹35,031 करोड़ हो गया।
Q2 Results Live: Vedanta का मुनाफा 44% गिरा
- रेवेन्यू 5.4% बढ़कर 39,868 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 37,824 करोड़ रुपये था।
- EBITDA 14.9% बढ़कर 11,397 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 9,918 करोड़ रुपये था।
- मार्जिन 28.6% रहा, जबकि पहले यह 26.2% था।
- नेट प्रॉफिट 44% घटकर 1,798 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पहले यह 3,185 करोड़ रुपये था।
Shriram Finance Q2 results: नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये हुआ, शेयर 3% बढ़े
Shriram Finance Q2 results: श्रीराम फाइनेंस ने 31 अक्टूबर को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये हो गया है।
Maruti Suzuki Q2 Results LIVE: नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर 3,293 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू 13% बढ़ा
Maruti Suzuki Q2 Results LIVE: कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.29% बढ़कर ₹3,293.1 करोड़ हो गया है। मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹42,100.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹37,202.8 करोड़ से 13.16% अधिक है।
Q2 Results Live Updates: डॉ. लाल पैथ लैब्स का 17% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड और बोनस शेयर का भी एलान
डॉ. लाल पैथ लैब्स ने Q2 FY26 के लिए 151 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बताया है। यह Q2 FY25 में रिपोर्ट किए गए 129 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 17% ज़्यादा है। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर लगभग 11% बढ़कर 730.6 करोड़ रुपये हो गया।
डॉ. लाल पैथ लैब्स ने FY26 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹7 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर है।
कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी अप्रूव किए हैं। इसकी रिकॉर्ड डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।
Q2 results live: नतीजों के बाद शेयरों में लगभग 15% की बढ़त
Navin Fluorine International Q2 results live:नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयर ने बीएसई पर 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 5747.95 रुपये पर पहुंच गए। सुबह यह 5,698.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बोर्ड ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंट घोषित किया और रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर तय की।
कंपनी ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 134.01 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 50.05 करोड़ रुपये था। बोर्ड ने कंपनी की सूरत इकाई में 15,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (R32 समतुल्य) तक की अतिरिक्त एचएफसी क्षमता स्थापित करने के लिए ₹236.50 करोड़ के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी है। बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, नवीन फ्लोरीन एडवांस्ड साइंसेज लिमिटेड द्वारा दाहेज में बहुउद्देश्यीय संयंत्र सुविधा की बाधाओं को दूर करने के लिए ₹75 करोड़ के वित्तपोषण को मंजूरी दी है।
Q2 Results Live Updates: नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल के शेयरों में 5% की गिरावट
Q2 Results Live Updates: मोतीलाल ओसवाल के शेयरों में नतीजों के बाद 5% की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का राजस्व, EBITDA और PAT में तिमाही दर तिमाही गिरावट देखने को मिली। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक परिचालन कर पश्चात लाभ ₹554 करोड़ रहा।
Bandhan Bank Q2 Result: तिमाही नतीजों के बाद बंधन बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट
Q2 Result Updates: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बंधन बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट आ गई है। कंपनी ने 30 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद Q2 रिजल्ट का ऐलान किया था। बंधन बैंक ने तिमाही नतीजों में हर मोर्चे पर निवेशकों को निराश किया। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट घटकर ₹112 करोड़ रह गया, जबकि पिछली समान तिमाही में यह ₹937 करोड़ था। इसके अलावा बैंक की एसेट क्वालिटी भी कमजोर रही।
Maruti Q2 Results: कैसे रह सकते हैं मारुति सुजुकी के तिमाही नतीजे, रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद
ब्रोकरेज पोल की मानें तो मारुति सुजुकी के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रह सकते हैं। बेहत ऑटो सेल्स के चलते रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, लगातार तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 11% से नीचे रह सकता है।
