Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से भागे मॉल चलाने वाली कंपनी के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह, 30% से ज्यादा बढ़ सकता है भाव

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत ग्रोथ का हवाला देते हुए कंपनी के शेयरों पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2044 रुपये कर दिया है। ऐसे में मौजूदा स्तरों से इस स्टॉक में 30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है। फीनिक्स मिल्स के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 1565.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

    Hero Image
    देशभर में मॉल चलाने वाली कंपनी फीनिक्स मिल्स के शेयरों में तेजी आई।

    नई दिल्ली। देशभर में शॉपिंग मॉल संचालित करने वाली रियल एस्टेट कंपनी फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills Share Price) के शेयरों में 2 सितंबर को लगभग 5 प्रतिशत की तेजी आई। दरअसल, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मजबूत ग्रोथ का हवाला देते हुए कंपनी के शेयरों पर 'BUY' रेटिंग दी है, साथ ही फीनिक्स मिल्स के शेयरों का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीनिक्स मिल्स के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 1565.70 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले कंपनी के स्टॉक पिछले क्लोजिंग प्राइस 1517 के मुकाबले 1551 रुपये पर खुले और 1597.50 रुपये का हाई लगाया।

    क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने फीनिक्स मिल्स के शेयरों पर रेटिंग बढ़ाते हुए 2044 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, ऐसे में मौजूदा स्तरों से इस स्टॉक में 30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है।

    नए मॉल खुलने से बिजनेस बढ़ने की संभावना

    ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि FY15-25 के दौरान, फीनिक्स मिल्स के रिटेल पोर्टफोलियो के खपत में 11 प्रतिशत सीएजीआर ग्रोथ हुई है, जिसे मौजूदा मॉल्स में लगभग 7 प्रतिशत की समान वृद्धि और लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे और बेंगलुरु में नए मॉल्स के खुलने से मजबूती मिली है। इस अवधि के दौरान कंपनी के रिटेल रेंटल इनकम में भी 12 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है।

    ये भी पढ़ें- भारत में 6750 पेट्रोल पंप चलाने वाली कंपनी को झटका, सऊदी-इराक का तेल बेचने से इनकार; रूस से है कनेक्शन!

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि फीनिक्स मिल्स के बिजनेस में यह सकारात्मक वृद्धि का रुझान जारी रहेगा, जिसकी मुख्य वजह नए मॉल्स की ओपनिंग है। ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान खुदरा किराये की आय में 21 प्रतिशत की सीएजीआर ग्रोथ के साथ वित्त वर्ष 2027 तक 2800 करोड़ रुपये और कुल आय 3,900 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)