Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OYO IPO से पहले देगी 1:1 बोनस शेयर, अनलिस्टेड मार्केट में भी दिखा रहा गजब के जलवे!

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:26 PM (IST)

    हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी ओयो (OYO IPO News) आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी 11 बोनस शेयर जारी करेगी यानी प्रत्येक शेयर के बदले शेयरधारकों को एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। ओयो के नॉन-लिस्टेड शेयरों की कीमत (non-listed shares) में पिछले एक महीने में 25% की बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    ओयो (OYO) ने प्री-आईपीओ बाजार में हलचल मचा के रखी है।

    नई दिल्ली। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर वाली दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज शेयर बाजार में आने की पूरी तैयारी में लगी है। इसने प्री-आईपीओ बाजार में हलचल मचा के रखी है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी। ऐसे में निवेशक और बाजार पर नजर रखने वाले इस पर नजर गड़ाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरावेल स्टेज लिमिटेड का बोर्ड 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने वाला है। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर के बदले, शेयरधारकों को बिना किसी लागत के एक अतिरिक्त शेयर मिल सकता है। कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 30 सितंबर, 2025 निर्धारित की है।

    ओयो के नॉन-लिस्टेड शेयरों के कीमत में गजब की तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में, इन शेयरों में 25.00% की बढ़ोतरी हुई है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी की पब्लिक लिस्टिंग से पहले निवेशकों की रुचि इसमें बढ़ रही है।

    आईपीओ की तैयारियां

    बोनस शेयर जारी करने पर विचार ऐसे समय में हो रहा है जब ओरावेल स्टेज लिमिटेड अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी कर रहा है। इस कदम को मौजूदा शेयरधारकों को पुरस्कृत करने और सार्वजनिक होने पर शेयरों में संभावित रूप से तरलता बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा सकता है।

    पिछले हफ्ते ही, ओयो ने आईपीओ के लिए बोर्ड की मंजूरी पाई। फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल बोर्ड का नेतृत्व करते हैं। इसमें स्टारबक्स के पूर्व सीओओ ट्रॉय एल्स्टेड, डब्ल्यू स्टीव अल्ब्रेक्ट और इंडिगो के पूर्व सह-संस्थापक आदित्य घोष जैसे जाने-माने नाम भी शामिल हैं।

    ओयो का यह तीसरा IPO लाने का प्रयास है। सबसे पहले 2021 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था, जिसका लक्ष्य 8,430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना था, लेकिन बाद में 2022 में इस योजना को वापस ले लिया। 2023 में सेबी के गोपनीय फाइलिंग रूट के ज़रिए दूसरा प्रयास भी 2024 में वापस ले लिया गया।

    ओयो का वित्तीय प्रदर्शन

     वित्तीय वर्ष 2025 में, ओयो ने लगभग 1,100 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो इसके परिचालन प्रदर्शन में सुधार को दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें: OYO ने फिर फाइल किया IPO का ड्राफ्ट पेपर, दिवाली तक लिस्टिंग की उम्मीद

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner