Nykaa Q1 Results: लिपिस्टिक से लेकर पाउडर बेचने वाली कंपनी को बंपर मुनाफा, 3 महीने में कमाए 24 करोड़
Nykaa Q1 Results नाइका को FY26 की पहली तिमाही में 24.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 2154.94 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1746.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी की सीईओ फाल्गुनी नायर ने बताया कि कंपनी का कंज्यूमर बेस अब यह 4.5 करोड़ हो गया है।

नई दिल्ली। भारत के फैशन जगत में बड़ा नाम रखने वाली ई-कॉमर्स कंपनी नाइका ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में कंपनी का प्रॉफिट 79.40 प्रतिशत बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में कंपनी को 13.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने ऑपरेशन से 2,154.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1,746.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
पहली तिमाही में नाइका का कंपनी का EBITDA 141.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 49.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंसोलिडेटेड जीएमवी 4,182 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत से ज्यादा है।
रिजल्ट से खुश CEO फाल्गुनी नायर
नाइका की एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, फाउंडर और सीईओ, फाल्गुनी नायर ने कहा, "इस तिमाही का प्रदर्शन नाइका के हमारे कॉस्मेटिक और फैशन, दोनों बिजनेस में ग्रोथ और प्रॉफेटिबिलिटी के बीच निरंतर संतुलन बनाए रखने की क्षमता को दर्शाता है। " उन्होंने कहा कि इस तिमाही में हमारा GMV साल-दर-साल 26 प्रतिशत बढ़कर 4,182 करोड़ रुपये हो गया, जिससे बाज़ार में ब्रांड की गहरी पैठ बनाने की पुष्टि होती है। फाल्गुनी नायर ने बताया कि कंपनी का कंज्यूमर बेस अब यह 4.5 करोड़ हो गया है।
लंबी अवधि में शेयरों ने लगातार दिखाई गिरावट
नाइका के शेयर 12 अगस्त को बढ़त के साथ 204.64 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में इन शेयरों ने करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में यह रिटर्न नेगेटिव रहा। आईपीओ आने के बाद से कंपनी के शेयरों में ऊपरी स्तरों से लगातार गिरावट देखने को मिली। नवंबर 2021 में नाइका के शेयरों का प्राइस 406 रुपये था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।