Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन एनर्जी में NTPC व NLC ने किया 27 हजार करोड़ का निवेश, कल शेयर पर दिखेगा एक्शन!

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:15 PM (IST)

    महारत्न कंपनी एनटीपीसी और नवरत्न कंपनी एनएलसी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। एनटीपीसी ग्रीन 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे 2032 तक 60 हजार मेगावाट बिजली बनेगी। एनएलसीआइएल 7000 करोड़ रुपये के निवेश से 2030 तक 10 हजार मेगावाट क्षमता स्थापित करेगी।

    Hero Image
    अक्षय ऊर्जा में एनटीपीसी व एनएलसी करेगी 27 हजार करोड़ का निवेश

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। महारत्न कंपनी एनटीपीसी और नवरत्न कंपनी निवेली लिग्नाइट (एनएलसीआइएल) की तरफ से अक्षय ऊर्जा सेक्टर में 27 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्तावों को सरकार की मंजूरी मिल गई है। एनपीटीसी 20 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश अपनी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन में करेगी, जिससे यह कंपनी वर्ष 2032 तक सोलर व दूसरे नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों से 60 हजार मेगावाट बिजली बनाने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएलसीआइएल नवीकरणीय यानी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 7,000 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश से वर्ष 2030 तक 10 हजार मेगावाट की बिजली क्षमता स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में ये फैसले किए गए।

    कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि यह निर्णय भारत की स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। साथ ही इससे पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी सरकारी कंपनियों को ऊर्जा के नए क्षेत्र में जाने का विकल्प खुलेगा।

    एनटीपीसी देश में ताप बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ वर्ष पहले अक्षय ऊर्जा सेक्टर के लिए इसने अलग से एनटीपीसी ग्रीन नाम से सब्सिडियरी बनाई है। एनटीपीसी ग्रीन की अभी स्थापित क्षमता 6,000 मेगावाट है जबकि 26 हजार मेगावाट पर काम चल रहा है।

    अब सरकार की मंजूरी के बाद सौर, पवन, और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की क्षमता तेजी से बढ़ाएगी। इसी तरह से लिग्नाइट आधारित बिजली उत्पाद व खनन क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनएलसीआइएल सौर और पवन ऊर्जा सेक्टर में विस्तार करेगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner