Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSDL IPO 30 जुलाई को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड; क्या कर पाएगा CDSL से मुकाबला

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO News) का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला है जिसका प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर है। इस IPO के माध्यम से 4011 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। एक लॉट में 18 शेयर हैं और निवेशकों के लिए अलग-अलग हिस्से आरक्षित हैं। NSDL IPO का लिस्टिंग डेट 6 अगस्त को है।

    Hero Image
    नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO) के IPO का इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है।

    नई दिल्ली। NSDL IPO:  नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO News) के IPO का इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड भी सेट कर दिया है। यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुल रहा है। इसका अभी शेयर बाजार (Share Market) में एकमात्र समकक्ष CDSL है जो 66.63 के PE पर कारोबार कर रहा है, जबकि NSDL IPO 46.62 के PE पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     प्रारंभिक शेयर बिक्री में 50,145,001 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से 4,011 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही NSDL IPO से जुड़ी सारी जानकारी भी सामने आ चुकी है। तो चलिए NSDL का प्राइस बैंड, लॉट साइज, लिस्टिंग डेट जैसी अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    NSDL IPO का प्राइस बैंड कितना है?

    NSDL IPO का प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय की गया है। NSDL के इस तय किए गए प्राइस बैंड के हिसाब जो यह गैर-सूचीबद्ध बाजार मूल्य 1,025 रुपये प्रति शेयर से 22 प्रतिशत की भारी गिरावट को दिखा रहा है। इस दायरे के ऊपरी स्तर पर, कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 16,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    इसके के शेयर, जो नॉन लिस्टेड मार्केट में 1,025 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, 12 जून 2025 को देखे गए 1,275 रुपये के अपने हालिया शिखर से 20 प्रतिशत तक नीचे गिर चुके हैं।

    NSDL IPO : लॉट साइज

    एक लॉट में 18 इक्विटी शेयर शामिल हैं। NSDL ने कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35% खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित रखा है।

    NSDL आईपीओ: प्रमुख तिथियां

    एंकर निवेशकों के लिए बोली 29 जुलाई को होगी। यह प्रस्ताव 30 जुलाई से 1 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा।

    आवंटन का आधार 4 अगस्त को तय होने की संभावना है। जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला उनके उनके पैसे 5 अगस्त से वापस आना शुरू होंगे, जबकि शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएँगे। बीएसई में लिस्टिंग 6 अगस्त को होगी।

    NSDL IPO की मुख्य जानकारी 

    • सब्सक्रिप्शन डेट: 30 जुलाई से 1 अगस्त
    • प्राइस बैंड: ₹760 से ₹800
    • IPO साइज: ₹4,011.60 करोड़
    • लॉट साइज: 18 शेयर
    • लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त

    ओएफएस के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक (एसयूयूटीआई) शामिल हैं।

    चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक प्रस्ताव से कोई आय नहीं मिलेगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)