IPO News: आपका इंतजार हुआ खत्म! इस आईपीओ ने ली धमाकेदार एंट्री; कितने पर हुआ लिस्ट?
IPO GMP इस आईपीओ के लिए सभी निवेशकों ने होड़ मचा रखी थी। अब जाकर इसने बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में अपनी ग्रांट एंट्री (NSDL Listing Price) ली है। इसका इश्यू प्राइस 800 रुपये का है वहीं 880 रुपये पर लिस्ट (NSDL Share Price Today) हुआ है। आइए जानते हैं कि निवेशकों इस आईपीओ से कितना मुनाफा हुआ।

नई दिल्ली। इस आईपीओ के पीछे निवेशक भाग रहे हैं। हालांकि इसका जीएमपी (IPO GMP) इतना खास नहीं था, फिर भी निवेशक इसमें सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन भेज रहे थे। अगस्त यानी सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 41 गुना आवेदन मिले थे।
आज ये आईपीओ बीएसई पर लिस्ट (NSDL Share Price Today) हो गया है। चलिए जानते हैं निवेशकों को कितना मुनाफा मिला है।
NSDL Listing Price: कितने पर हुआ लिस्ट?
NSDL IPO बीएसई पर 880 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 800 रुपये है। इसके एक शेयर पर निवेशकों को 80 रुपये का मुनाफा मिला है। अगर कुल मुनाफे की बात करें तो निवेशकों को 1440 रुपये का लाभ मिला है।
NSDL Share Price: कितना का शेयर प्राइस?
NSDL आईपीओ ने बीएसई पर अपनी ग्रांट एंट्री ली (NSDL Share Price Today) है। इसके एक शेयर की कीमत अभी 912.20 रुपये चल रही है। इसके लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 32.20 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है।
NSDL IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 760 रुपये से 800 रुपये
- लॉट साइज- 18 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,400
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये है। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए निवेशकों को 18 शेयर्स लेने पड़े। इनकी कीमत 14,400 रुपये है।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 5,01,45,001 शेयर्स इश्यू किया, जिनकी कीमत 4,011.60 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।