Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSDL IPO: बंद होने से पहले ही धूम मचा रहा यह आईपीओ, GMP पहुंचा 130 के पार; कई गुना हो चुका है सब्सक्राइब

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:56 PM (IST)

    NSE की डिपॉजिटरी संस्था NSDL का आईपीओ GMP पर धूम मचा रहा है। इसके आईपीओ को कई गुना तक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 30 जुलाई को ओपन हुआ एनएसडीएल का आईपीओ 1 अगस्त को बंद होगा। अभी भी निवेशकों के पास बिड करने के लिए मौका है।

    Hero Image
    बंद होने से पहले ही धूम मचा रहा NSDL का IPO

    नई दिल्ली। मेन बोर्ड आईपीओ नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL IPO) पर आज भी निवेशक जमकर बोली लगा रहे हैं। 30 जुलाई को ओपन होते ही कुछ ही घंटों में यह फुल सब्सक्राइब हो चुका था। इस खबर को लिखते समय तक इसका आईपीओ 2.12 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 1 अगस्त को एनएसडीएल का आईपीओ क्लोज होगा। लेकिन उससे पहले यह जीएमपी पर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) आईपीओ के जरिए 4011.60 करोड़ रुपये जुटाएगी। एनएसडीएल को एनएसई चलाती है। यह एक डिपॉजिटरी संंस्था है, जो आपके डीमैट अकाउंट को मैनेज करती है। यह CDSL की तरह है। सीडीएसएल को BSE चलाती है।

    कितना है NSDL का GMP

    एनएसडीएल के जीएमपी की बात करें तो यह इस समय 17 फीसदी से अधिक है। NSDL का GMP 138 रुपये चल रहा है। अभी यह एक दिन तक और ओपन रहेगा। लिस्ट होने से पहले इसके जीएमपी में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। 6 अगस्त को इसकी लिस्टिंग होनी है।

    वित्तीय वर्ष 2017 और वित्तीय वर्ष 2025 के बीच भारतीय पूंजी बाजार में तीव्र वृद्धि हुई है। देश की पहली और अग्रणी डिपॉजिटरी के रूप में, NSDL ने प्रतिभूतियों के डिमैटेरियलाइजेशन की अवधारणा को लागू किया, जिसने भारत में प्रतिभूति परिदृश्य में क्रांति ला दी।

    NSDL है सबसे बड़ी डिपॉजिटरी

    31 मार्च, 2025 तक, जारीकर्ताओं की संख्या, सक्रिय अकाउंट, डीमैट मूल्य में बाजार हिस्सेदारी, निपटान मात्रा और हिरासत में रखी गई संपत्तियों के मूल्य के संदर्भ में NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी बनी हुई है। NSDL ने अपने डिपॉजिटरी प्रतिभागियों (डीपी) के माध्यम से 65,391 सेवा केंद्र संचालित किए, जो सीडीएसएल के 18,918 केंद्रों से काफी अधिक है।

    NSDL IPO की डिटेल

    नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO) का 4,011 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई को खुला था और यह 1 अगस्त तक खुला रहेगा। इस IPO का प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। इसकी लॉट साइज 18 शेयरों की है। रिटेल निवेशक के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹13,680 (18 शेयर) है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)