तेजी के साथ खुलने के लिए तैयार शेयर बाजार, Gift Nifty में मजबूती, इंफोसिस समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Stock Market Today बेहतर ग्लोबल संकेतों और गिफ्टी निफ्टी में मजबूती के चलते 12 सितंबर को शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ खुल सकते हैं। वहीं खबरों के लिहाज से इंफोसिस एनबीसीसी मैरिको कैनरा बैंक जीएमआर पावर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया समेत अन्य शेयरों पर नजर रहेगी।

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market Opening) में तेजी का रुख आज भी जारी रह सकता है। बेहतर ग्लोबल संकेत और गिफ्ट निफ्टी 71 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत गैपअप ओपनिंग के साथ हो सकती है। 11 सितंबर को अमेरिकी बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। वहीं, निफ्टी भी 25000 के अहम स्तर के पार बंद हुआ था। खबरों के लिहाज से 12 सितंबर को इंफोसिस (Infosys Share), एनबीसीसी, मैरिको और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया समेत अन्य शेयरों पर नजर रहेगी। चूंकि, निफ्टी 25000 के अहम रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर है, ऐसे में नियर टर्म में क्या टारगेट होंगे, आइये जानते हैं।
Nifty50 के लिए अहम लेवल
निफ्टी 50, 11 सितंबर को 3 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 21 अगस्त के बाद पहली बार 25,000 के ऊपर बंद हुआ। ऐसे में मज़बूत टेक्निकल चार्ट और इंडिकेटर तेजी के रुझान का संकेत दे रहे हैं। अगर निफ्टी 25,000 के ऊपर बना रहता है, तो अगला टारगेट 25,150 हो सकता है।
वहीं, बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, बड़ी तेजी के लिए 54,850 और 55,200 के रेजिस्टेंस को पार करना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी का इमिजिएट सपोर्ट 54,400-54,000 पर है।
इन शेयरों पर रखें नजर
इंफोसिस के बोर्ड ने 1,800 रुपये प्रति शेयर की दर से 18,000 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें 10 करोड़ शेयरों (2.41% हिस्सेदारी) की खरीद शामिल है।
NBCC ने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास राजस्थान मंडपम और उससे जुड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना का मूल्य 3,700 करोड़ रुपये है।
एफएमसीजी कंपनी Marico ने एचडब्ल्यू वेलनेस सॉल्यूशंस में शेष 46.02% हिस्सेदारी को इसके फाउंडर्स और अन्य शेयरधारकों से 138 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।