Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नेपाल के शेयर बाजार का नाम, हिंसा के बीच बंद हुआ तो भारतीयों की पड़ी नजर; देखें NSE, BSE के मुकाबले कहां ठहरता

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    नेपाल में मची राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा ने विकराल रूप ले लिया है। इसके चलते नेपाल स्टॉक मार्केट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में नेपाल का शेयर बाजार चर्चा में आया है। नेपाल स्टॉक एक्सचेंज का कुल मार्केट कैप 8 सितंबर 2025 तक 4467297.18 करोड़ नेपाली रुपया है। हालांकि बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह भारतीय शेयर बाजार से काफी पीछे है।

    Hero Image
    हिंसा के चलते 9 सितंबर को नेपाल स्टॉक एक्सचेंज को बंद कर दिया गया है।

    नई दिल्ली। एशियाई शेयर बाजारों (Asian Share Markets) में चीन, जापान, हॉन्ग-कॉन्ग, ताइवान और इंडिया के मार्केट काफी फेमस हैं। ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ दुनियाभर के निवेशकों की नजर इन एशियन मार्केट पर रहती है। हालांकि, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में भी शेयर बाजार हैं लेकिन मार्केट कैप और निवेशकों की इंटरेस्ट के लिहाज से मार्केट ज्यादा फोकस में नहीं रहते हैं। नेपाल में मची हिंसा (Nepal Violence) और उथल-पुथल के बीच वहां के शेयर बाजार पर निवेशकों की नजर पड़ी है। हालांकि, भारी हिंसा के चलते नेपाली के स्टॉक मार्केट को बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं नेपाल के शेयर बाजार का मार्केट साइज और बाजार पूंजीकरण कितना है, साथ ही कितनी कंपनियां लिस्टेड हैं।

    कब से शुरू हुआ नेपाल स्टॉक एक्सचेंज?

    नेपाल स्टॉक एक्सचेंज, साल 1993 में अस्तित्व में आया और 13 जनवरी 1994 से कारोबार करने लगा। 2025 में नेपाल में शेयर बाजार की स्थापना 31 साल हो चुके हैं। नेपाल स्टॉक एक्सचेंज का कुल मार्केट कैप 8 सितंबर 2025 तक 4,467,297.18 करोड़ नेपाली रुपया है। 

    अगर बात नेपाल के शेयर बाजार की तुलना भारतीय शेयर बाजार से होती है तो इस मामले में नेपाल काफी पीछे है। क्योंकि, बीएसई का मार्केट कैप 454 लाख करोड़ है और यहां 5750 कंपनियां लिस्टेड हैं।

    नेपाल में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज

    नेपाल के शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांक, नेपाल स्टॉक एक्सचेंज, सेंसिटिव इंडेक्स, फ्लोट इंडेक्स और सेंसटिव फ्लोट इंडेक्स है। मौजूदा समय में नेपाल के शेयर बाजार में कुल 251 कंपनियां लिस्टेड हैं। नेपाल स्टॉक एक्सचेंज (NEPSE Index) 8 सितंबर को 1.32 फीसदी की कमजोरी और 35.99 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 2672.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कुल 320 शेयरों में से 229 स्टॉक में गिरावट, जबकि 22 शेयर तेजी के साथ बंद हुए।

    बात करें नेपाल के शेयर बाजार में हिस्सेदारी की तो इसमें नेपाल सरकार की ओनरशिप 58 फीसदी और नेपाल राष्ट्र बैंक का स्वामित्व 9 प्रतिशत से ज्यादा है। इसके अलावा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन समेत पब्लिक की हिस्सेदारी है।

    नेपाल शेयर मार्केट में लिस्टेड बड़ी कंपनीज

    नेपाल के शेयर बाजार में लिस्टेड बड़ी कंपनियों में बिशाल बाजार, नेपाल रिइंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेपाल टेलिकॉम, नबील बैंक, एवरेस्ट बैंक, सिटीजन इन्वेस्टमेंट फंड आदि हैं।