Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: स्टॉक ने 5 साल में दिया 558% का रिटर्न! अब मुंबई मेट्रो से मिला 2269 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, सोमवार को एक्शन में दिखेगा शेयर?

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    एनसीसी शेयरधारकों (NCC Share Price) के लिए खुशखबरी है कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए MMRDA से 2269 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली तक मेट्रो लाइन का निर्माण करेगा जिसमें डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग जैसे काम शामिल हैं।

    Hero Image
    यदि आपने NCC शेयर में निवेश किया है तो एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

     नई दिल्ली। यदि आपने इंफास्ट्रक्चर कंपनी के स्टॉक NCC शेयर (NCC Share Price) में निवेश किया है तो एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल कंपनी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए लगभग 2269 करोड़ रुपये का (Big Order) बड़ा ऑर्डर हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCC को मुंबई मेट्रो लाइन 6 (Mumbai Metro) के लिए बड़ा काम मिला। कंपनी स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे) तक जाने वाली मेट्रो लाइन बनाने का काम करेगी। यह प्रोजेक्ट कंपनी को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की तरफ से मिला है। 

    अभी कंपनी का शेयर 220.85 रुपये पर है। इसने 5 साल में निवेशकों को 558 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि शॉर्ट टर्म में कंपनी में गिरावट देखने को मिली है।

    इस प्रोजेक्ट में कंपनी को डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसे काम करने हैं।

    क्या है इस प्रोजेक्ट में?

    ये पूरा काम मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए है, जो स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे) तक जाने वाली मेट्रो लाइन है। इस कॉन्ट्रैक्ट में रोलिंग स्टॉक, कम्युनिकेशन बेस्ड सिग्नलिंग और ट्रेन कंट्रोल, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम्स बनाने, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, डिपो मशीनी उपकरणों की सप्लाई और मेंटेनेंस का काम शामिल हैं।

    कितने समय में होगा पूरा?

    इसे बनाने का काम 24 महीनों में पूरा करना होगा। डिफेक्ट लायबिलिटी मेंटेनेंस पीरियड 2 साल का है। कॉम्प्रिहेन्सिव मेंटेनेंस DLMP के बाद 5 साल तक का समय लगेगा।

    कितनी है कॉन्ट्रैक्ट की कीमत?

    इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 2269 करोड़ रुपये (GST छोड़कर) की है। ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से डोमेस्टिक एंटिटी यानी भारतीय संस्था द्वारा दिया गया है, और इसके तहत सारे नियम शर्तें जनरल कंडीशंस ऑफ कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार होंगी। यह मेट्रो प्रोजेक्ट न सिर्फ शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा बल्कि इससे कंपनी की स्थिति भी मजबूत होगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)