3 साल में 20 रुपए से 114 रुपए पर आया है भाव, टारगेट 165 का है; Navratna PSU Stock NBCC में निवेश का बड़ा मौका!
NBCC Share Price NBCC की कीमत 3 साल पहले 20 रुपए थी जो अब 113 रुपए हो गई है। पांच साल में इसने 550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि गुरुवार को शेयरों में 0.54% की गिरावट दर्ज हुई और 113.92 रुपए पर बंद हुए। शेयरों ने एक साल में 8.87% का नुकसान कराया है। आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है।

नई दिल्ली| NBCC Share Price : नवरत्न पीएसयू स्टॉक NBCC की कीमत 3 साल पहले 20 रुपए थी, जो अब 113 रुपए हो गई है। पांच साल में इसने 550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, गुरुवार को शेयरों में 0.54% की गिरावट दर्ज हुई और 113.92 रुपए पर बंद हुए। शेयरों ने एक साल में 8.87% का नुकसान कराया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एलेरा सिक्योरिटीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने NBCC पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। फर्म ने इसे 'Buy' रेटिंग दी गई है और टारगेट प्राइस 165 रुपए रखा है।
NBCC क्या करती है?
नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) पिछले 64 सालों से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में काम कर रही है। यह कंपनी सरकारी जमीनों को रिवाइव करके उस पर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल्स और बिल्डिंग्स बनाती है। खास बात यह है कि NBCC केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के लिए पसंदीदा पार्टनर है। कंपनी पुरानी कॉलोनियों और सरकारी इमारतों को नया रूप देती है, जिससे जमीन की कीमत बढ़ती है और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलती है।
कितना है मार्केट कैप और रेवेन्यू?
NBCC का मार्केट कैप 2 जुलाई 2025 तक लगभग 40,000 करोड़ रुपए के आसपास है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 7,753 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल से 24% ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी के पास ₹1.2 ट्रिलियन का ऑर्डर बुक है, जो भविष्य में निवेशकों को फायदा दिला सकता है।
क्यों बढ़ सकते हैं शेयरों के दाम?
NBCC के शेयर की कीमत में उछाल का मुख्य कारण जमीन के डेपलपमेंट प्रोजेक्ट्स हैं। केंद्र सरकार ने बजट में शहरी आवास को 52% बढ़ाकर ₹96.7 बिलियन करने का ऐलान किया, जिसमें NBCC की भूमिका अहम है। दिल्ली और अन्य जगहों पर पुरानी कॉलोनियों को नया रूप देने के प्रोजेक्ट्स से कंपनी को ₹1.5 ट्रिलियन का मौका मिला है। इसके अलावा, FY25 में ऑर्डर इनफ्लो ₹69.1 बिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 3 गुना ज्यादा है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू CAGR 24% और आय CAGR 23% रहेगी, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ा रही है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।