Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के एक बिल से बुरी तरह गिरा झुनझुनवाला फैमिली का ये पसंदीदा शेयर, धंधा चौपट होने का डर, सदमे में निवेशक

    केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल से गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 2 दिन के अंदर 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। दरअसल सरकार के इस विधेयक में पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में हावी हुई गिरावट

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग विधेयक (Online Gaming Bill 2025) को लोकसभा में मंजूरी दिए जाने के बाद गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर इस इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाले नाजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Shares) के शेयर तो 2 दिन के अंदर 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। खास बात है कि इस कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा स्टैक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अगस्त को सुबह बीएसई पर नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 11% गिरकर 1,085 रुपये पर आ गए, और अब करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1124 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, सरकार के इस विधेयक में पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है और इस वजह से इन गेमिंग कंपनियों को बिजनेस चौपट होने का डर सता रहा है।

    क्या कहता है सरकार का यह बिल

    प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025, डिजिटल सट्टेबाजी को अपराध घोषित करता है और वास्तविक धन वाले गेमिंग के लिए मौद्रिक लेनदेन पर प्रतिबंध लगाता है। बैंकों और फिन टेक कंपनियों को भी ऐसे भुगतान प्रोसेस्ड करने से रोक दिया गया है।

    हालाँकि, ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में काम करने वाली ज़्यादातर कंपनियाँ शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है, लेकिन नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ का मूनशाइन टेक्नोलॉजी (पोकरबाज़ी) के ज़रिए इस क्षेत्र में अच्छा-खासा कारोबार है, और सरकार का यह विधेयक कंपनी के लिए काफी घाटे का सौदा होने वाला है। उधर, इस उद्योग जगत के सदस्यों ने सरकार के इस कदम की निंदा की है। वहीं, सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़े सामाजिक जोखिमों का हवाला देते हुए विधेयक का बचाव किया।

    ब्रोकरेज ने घटाई कंपनी की रेटिंग

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले नाज़ारा के वैल्युएशन में मूनशाइन का मूल्यांकन 400 रुपये रखा था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे घटाकर जीरो कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,500 रुपये से घटाकर 1,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

    झुनझुनवाला फैमिली कम कर चुकी है हिस्सेदारी

    इस साल जून में प्रमुख निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी थी। रेखा झुनझुनवाला ने 2 जून से 6 जून के बीच नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के 17.38 लाख शेयर बेचे थे और इन ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू ₹218 करोड़ रही।

    ये भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर शेयर पर मोतीलाल ओसवाल की खरीदी की राय, एक हफ्ते में मिल सकता है 4% रिटर्न, चेक कीजिए टारगेट प्राइस

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)