Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    140 रुपये वाले मल्टीबैगर शेयर में तूफानी तेजी, 5 साल में 12 गुना कर चुका है पैसा, कभी ₹11 रुपये था भाव

    Multibagger Stock आईनॉक्स विंड लिमिटेड विंड एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली आईनॉक्स ग्रुप की एक कंपनी है। इसके के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों आईनॉक्स विंड के शेयर 1200% से ज्यादा चढ़ चुके हैं। अगस्त 2020 में आईनॉक्स विंड के शेयरों का भाव 11.26 रुपये था और अब कीमत 144 रुपये से ज्यादा है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    आइनॉक्स विंड के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार के एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) में सुबह-सुबह बड़ी तेजी आई है और यह 6 फीसदी तक चढ़ गया है। दरअसल, आइनॉक्स विंड के शेयरों (Inox Wind shares) में यह तेजी, उस खबर के बाद आई है जिसमें कंपनी ने बताया कि उसने अपनी सहायक कंपनी आइनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (आईआरएसएल) में लगभग 175 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में यह बताया कि उसने IRSL के 49.6 लाख इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कहा कि प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस लेनदेन से सहायक कंपनी का मूल्य लगभग 7,400 करोड़ रुपये आंका गया है, और यह बिक्री अगले सात दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

    शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

    आईनॉक्स विंड लिमिटेड, आईनॉक्स ग्रुप की एक कंपनी है। यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और आईपीपी, यूटिलिटीज़, पीएसयू, कॉर्पोरेट्स और रिटेल निवेशकों को विंड एनर्जी सॉल्युशन मुहैया कराती है।

    इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बात करें पिछले 5 सालों की तो यह शेयर इस अवधि में 1200% से ज्यादा चढ़ चुका है। अगर किसी व्यक्ति ने अगस्त 2020 में इस स्टॉक में निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसका पैसा 12 गुना हो गया होता।

    अगस्त 2020 में आईनॉक्स विंड के शेयरों का भाव 11.26 रुपये था और अब कीमत 144 रुपये से ज्यादा है। 19 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर 141 रुपये के स्तर पर खुले और 148 रुपये का हाई लगा दिया।

    बेहतर रहे Q1 के नतीजे

    हाल ही में कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 105.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10.3 करोड़ रुपये था। दरअसल, अन्य आय में वृद्धि और वित्तीय लागत में कमी के कारण कंपनी को यह मुनाफा हुआ।

    ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War खत्म होने की उम्मीद से गिरे सोने के दाम, इतना पहुंचा 24 कैरेट सोना, देखें कीमत

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)