Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: ₹50 हजार को ₹46 लाख बनाने वाला शेयर, खरीदने वाले हो गए अमीर; सिर्फ इतना लगा समय

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:49 PM (IST)

    शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों में से सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स (City Pulse Multiventures Share Return) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2019 में 30 रुपये पर लिस्ट होने वाला यह शेयर अब 2786.40 रुपये पर है जिसने 6 सालों में 9172.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को 91.72 गुना कर दिया जिससे 10000 का निवेश 9.17 लाख में बदल गया है।

    Hero Image
    सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स के शेयर ने 6 साल में कर दिया मालामाल

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में यूं तो हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनके शेयर आप खरीद सकते हैं। मगर मालामाल बनाने वाले शेयर को चुनना मुश्किल काम है। अकसर जब कोई शेयर चुपचाप भाग रहा है तो लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ती। जब वो बंपर रिटर्न दे देता है, तब उसकी चर्चा होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर ऐसे शेयर उन लोगों को अमीर बना देते हैं, जिन्होंने सही समय पर दांव लगाया हो। एक ऐसा ही शेयर सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स (City Pulse Multiventures Share Return), जिसमें 6 सालों में भारी भरकम रिटर्न दिया है। जिसने भी 6 साल पहले इसके शेयर खरीदे होंगे, वो आज मालामाल हो गया होगा।

    कौन सा है वो शेयर

    हम बात कर रहे हैं City Pulse Multiventures की, जिसने 6 साल पहले शेयर बाजार में एंट्री की थी। इसकी आईपीओ जून 2019 में आया था। आईपीओ में शेयरों का रेट 30 रुपये तय किया गया था और इसकी लिस्टिंग इसी रेट पर बिना किसी प्रॉफिट या नुकसान के हुई थी।

    2 साल तक रही सुस्ती

    जुलाई 2019 में लिस्टिंग के बाद नवंबर 2021 तक इसका शेयर सुस्त रहा। उसके बाद शेयर ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। पिछले साल मार्च से शेयर ने ज्यादा तेजी से छलांग लगानी शुरू की।

    कितना रिटर्न दिया

    30 रुपये पर लिस्टिंग के बाद आज ये शेयर 2,786.40 रुपये पर है। यानी लिस्टिंग से अब तक 6 सालों में City Pulse Multiventures के शेयर ने 9,172.55 फीसदी चढ़ चुका है। इसका मतलब है कि शेयर ने निवेशकों का पैसा 91.72 गुना कर दिया है।

    इससे 10 हजार रुपये का निवेश आज 9.17 लाख रुपये और 50000 रुपये का निवेश 46 लाख रुपये में तब्दील हो गया है।

    ये भी पढ़ें - कौन है भारत का सबसे अमीर इंजीनियर? नाम तो आपने भी सुना होगा, जेब में है ₹9 लाख करोड़ से भी ज्यादा दौलत

    क्या करती है कंपनी

    2000 में शुरू हुई सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स लिमिटेड मल्टीप्लेक्स और डिजिटल मीडिया कंटेंट के बिजनेस में एक्टिव है। अर्पित मेहता सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स के एमडी और फाउंडर हैं। ये अहमदाबाद, गुजरात स्थित कंपनी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)