1 से 12 सितंबर के बीच इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, मोतीलाल ओसवाल की Buy Call, गहरी रिसर्च वाले Quant स्टॉक पिक्स
Brokerage Buy Call ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने खास इन्वेस्टमेंट स्टैटेजी के तहत 5 चुनिंदा शेयरों में खरीदी की सलाह दी है। इनमें जेके सीमेंट एम एंड एम और आईसीआईसीआई बैंक समेत 5 स्टॉक शामिल हैं। इन शेयरों में 1 से 12 सितंबर के बीच निवेश किया जा सकता है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में लंबी गिरावट के बाद पिछले 3 सेशन से तेजी का सिलसिला जारी है। 3 सितंबर को निफ्टी 50, 24700 के स्तर के ऊपर बंद हुआ। अगर आप बाजार में जारी इस तेजी के बीच निवेश का मन बना रहे हैं तो क्वांट स्ट्रैटेजी के तहत चुने गए शेयरों में दांव लगा सकते हैं। दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड ऑफ क्वांट प्रोडक्ट्स, निल झा ने इस खास इन्वेस्टमेंट स्टैटेजी के तहत 5 चुनिंदा शेयरों (Brokerage Buy Call) में खरीदी की सलाह दी है।
इन शेयरों में 1 से 12 सितंबर के बीच निवेश किया जा सकता है। खास बात है कि यह सभी शेयर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की कवरेज का हिस्सा हैं, और बेहतर फंडामेंटल वाले शेयर हैं।
इन 5 शेयर में निवेश का मौका
क्वांट स्ट्रैटेजी के तहत सुझाए गए शेयरों में जेके सीमेंट (J K Cements), सीरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech), एम एंड एम (M&M), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) के स्टॉक शामिल हैं।
क्या होती है क्वांट स्ट्रैटेजी
"क्वांट स्ट्रैटेजी" में निवेश के अवसरों की पहचान करने और ट्रेडिंग डिसीजन लेने के लिए मैथेमेटिकल और स्टैटिकल मॉडल, डेटा एनालिसिस और कंप्यूटर एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है। इस पूरी प्रोसेस में शेयरों का चयन करने के लिए डेटा आधारित नजरिये पर ज्यादा फोकस किया जाता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के क्वांट प्रोडक्ट हेड निल झा ने इसी बेसिस पर अलग-अलग सेक्टर के इन 5 शेयरों को सिलेक्ट कर इनमें निवेश का सुझाव दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।