Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monte Carlo Share पर ₹20 डिविडेंड पाने का मौका, इस तरीख से पहले खरीदना होगा शेयर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:29 PM (IST)

    रेडीमेड कपड़े बनाने वाली कंपनी मोंटे कार्लो फैशन्स (Monte Carlo Fashion Share) ने 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसके लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी पिछले कई सालों से लगातार डिविडेंड (dividend news) दे रही है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भी कंपनी ने ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

    Hero Image
    मोंटे कार्लो फैशन्स (Monte Carlo Fashion) ने कब-कब दिया डिविडेंड जानें विस्तार से।

     रेडीमेड कपड़ों को बनाने वाली कंपनी मोंटे कार्लो फैशन्स (Monte Carlo Fashion Share) ने 20 रुपये प्रति शेयर (200%) का डिविडेंड देने का एलान किया है। इसके डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कंपनी ने सोमवार, 22 सितंबर, 2025 तय की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोंटे कार्लो फैशन्स ने कब-कब दिया डिविडेंड

    मोंटे कार्लो फैशन्स ने पिछले सालों में लगातार अच्छा डिविडेंड दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी ने ₹20 प्रति इक्विटी शेयर (200%) का डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर, 2025 और बुक क्लोजर 23-29 सितंबर, 2025 है।

    वहीं पिछले तीन सालों 2024, 2023, 2022 से कंपनी 20 रुपये का डिविडेंड देती आ रही है। वहीं साल 2021 में ₹15 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया। 

    यदि और पीछे जाएं तो पता चलेगा कि 2020 में प्रति शेयर ₹5, 2018 में ₹12 और 2015 से 2017 के लिए प्रति शेयर ₹10 था। यह हाल के दिनों में लगातार डिविडेंड के साथ शेयरधारकों को पुरस्कृत करने की कंपनी की निरंतरता को बताता है। वहीं 2019 एजीएम में डिविडेंड की घोषणा नहीं की गई थी बल्कि इसके बजाय कंपनी ने बायबैक जारी किया है।

    डिविडेंड घोषणा

    मोंटे कार्लो फैशंस ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹20 का डिविडेंड देने की घोषणा की है जो ₹10 के अंकित मूल्य पर 200% है। यह भुगतान कंपनी के 2,07,32,064 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के लिए है। रिकॉर्ड डेट सोमवार, 22 सितंबर, 2025 तय है और बुक क्लोजर 23 सितंबर से 29 सितंबर, 2025 तक रहेगा। स्वीकृत होने के बाद, डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। 

    मोंटे कार्लो फैशन्स के बारे में

    मोंटे कार्लो फैशन्स लिमिटेड भारत की प्रीमियम क्लॉथिंग और लाइफस्टाइल कंपनियों में से एक है। यह ऊनी, सूती, घरेलू साज-सज्जा और इससे जुड़े उपकरण बनाती और बेचती है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner