Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: सैनिटरी पैड्स बनाने वाली कंपनी का इस दिन खुल रहा आईपीओ, निवेशकों की पैनी नजर; यहां जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    IPO News मेडिस्टेप हेल्थकेयर आईपीओ के जरिए 16.09 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका आईपीओ शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को खुल रहा है। कंपनी मुख्य रूप से सैनिटरी पैड्स बनाने का काम करती है। इसके अतिरिक्त यह दवा न्यूट्रास्युटिकल सर्जिकल और अंतरंग देखभाल उत्पादों के व्यापार और वितरण का भी काम करती है।

    Hero Image
    IPO News: सैनिटरी पैड्स बनाने वाली कंपनी का इस दिन खुल रहा आईपीओ

    नई दिल्ली। फार्मास्युटिकल कंपनी मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड (Medistep Healthcare Limited) के आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार 8 अगस्त को खत्म होने वाला है। क्योंकि शुक्रवार को इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुल जाएगा। और यह इश्यू मंगलवार, 12 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। आइए इसके आईपीओ से जुड़ी डिटेल जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड के IPO का लीड मैनेजर Fast Track Finsec Private Limited है। Cameo Corporate Services Limited को इसका रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

    सैनिटरी पैड्स और एनर्जी पाउडर बनाती है कंपनी

    फार्मास्युटिकल कंपनी मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड मुख्य रूप से सैनिटरी पैड्स और एनर्जी पाउडर बनाती है। साथ ही फार्मास्युटिकल उत्पादों, न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों, इंटीमेट प्रोडक्ट्स और सर्जिकल प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन करती है।

    मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड के IPO से जुड़ी डिटेल

    कंपनी ने अपने इस IPO के लिए ₹43 प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य तय किया है। इस IPO के जरिए मेडिस्टेप ₹16.09 करोड़ जुटाएगी। यह पैसा मौजूदा विनिर्माण इकाई में विस्तार हेतु संयंत्र और मशीनरी की खरीद, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

    कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 37,44,000 इक्विटी शेयर (₹10 के अंकित मूल्य के साथ) पेश कर रही है। इसका लॉट साइज 3000 शेयरों का है। इसमें से 17.79 लाख शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17.76 लाख शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 1.89 लाख शेयर मार्केट मेकर्स के लिए आरक्षित हैं।

    कंपनी के शेयर सोमवार, 18 अगस्त 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

    कैसा रहा है Medistep Healthcare का प्रदर्शन

    कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में ₹4965.48 लाख का संचालन से राजस्व दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में ₹3907.19 लाख था।कंपनी का EBITDA FY24 के ₹454.2 लाख से बढ़कर FY25 में ₹560 लाख हो गया। कंपनी का PAT (शुद्ध लाभ) FY24 में ₹332.76 लाख से बढ़कर FY25 में ₹414.42 लाख हो गया। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) ₹61.10 करोड़ होगा।

    IPO पर क्या बोले कंपनी के एमडी

    Medistep Healthcare के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गिरधारी लाल प्रजापति ने कहा, “IPO से प्राप्त राशि हमारे विस्तार प्रयासों को रणनीतिक रूप से समर्थन देगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी उपस्थिति को मजबूत बनाएगी। हमारा विविध और बढ़ता हुआ उत्पाद पोर्टफोलियो, जिसमें सैनिटरी पैड्स, एनर्जी पाउडर, फार्मा, न्यूट्रास्यूटिकल्स, सर्जिकल और इंटीमेट केयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।"

    उन्होंने आगे कहा कि  हमें स्वास्थ्य और स्वच्छता समाधानों की बढ़ती वैश्विक और घरेलू मांग का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। उपभोक्ता जागरूकता में वृद्धि और तेजी से विकसित हो रहे फार्मा बाजार के साथ, हम अपने संचालन को बढ़ाने, बाजार में पहुंच बढ़ाने और अपने हितधारकों को स्थायी मूल्य देने के लिए आश्वस्त हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)