हर शेयर पर बंपर 160 रुपए का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, स्टॉक खरीदने की मची लूट; रिकॉर्ड डेट कब?
महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों (Maharashtra Scooters Share Price) में 3% की वृद्धि हुई क्योंकि कंपनी ने 160 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। निदेशक मंडल ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर 2025 तय की है और यह रकम 13 अक्टूबर 2025 तक शेयरधारकों को भेज दी जाएगी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर की कीमत सोमवार, 15 सितंबर को करीब 3 फीसदी तक बढ़ी। इसके पीछे की वजह कंपनी के 160 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा रही।
निदेशक मंडल ने प्रति शेयर ₹ 160 (1600%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट सोमवार, 22 सितंबर, 2025 तय की गई है। डिविडेंड की रकम पात्र शेयरधारकों को सोमवार, 13 अक्टूबर, 2025 को या उसके आसपास भेज दी जाएगी।
इससे पहले, महाराष्ट्र स्कूटर्स ने ₹60 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी, जो ₹30 का अंतिम डिविडेंड और ₹30 का विशेष डिविडेंड था। इन दोनों डिविडेंडों के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2025 थी।
पिछले 12 महीनों में महाराष्ट्र स्कूटर्स ने प्रति शेयर ₹170 के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है।
महाराष्ट्र स्कूटर्स Q1 रिजल्ट
महाराष्ट्र स्कूटर्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन में तेज बदलाव दर्ज किया, जिसमें पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 328.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35.36 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।
कंपनी की कुल आय साल-दर-साल 241.54 फीसदी बढ़कर ₹29.27 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ ₹28.18 करोड़ रहा , जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में दर्ज ₹ 11.77 करोड़ के कर-पूर्व घाटे से उल्लेखनीय सुधार दर्शाता है।
महाराष्ट्र स्कूटर्स के बारे में
महाराष्ट्र स्कूटर्स एक विनिर्माण और अपंजीकृत कोर निवेश कंपनी के रूप में कार्य करती है। यह मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए डाई, जिग्स, फिक्स्चर और डाई-कास्टिंग पार्टस के उत्पादन और अन्य व्यवसायों में जुड़ी है।
महाराष्ट्र स्कूटर्स शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 2.7 फीसदी बढ़कर ₹18,512 के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक साल में इसमें 71 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, पिछले पांच सालों में, स्टॉक ने 511 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
हर शेयर पर बंपर 160 रुपए का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, स्टॉक खरीदने की मची लूट; रिकॉर्ड डेट कब?
बासमती चावल बेचने वाली कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, 6 महीने में दिया 50% रिटर्न, एक बुरी खबर से हावी बिकवाली
यह भी पढ़ें: ट्रेन के कवच बनाएगी ये कंपनी, भारतीय रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।