Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर 18 रुपये डिविडेंड, इस तारीख से पहले खरीदने होंगे MGL के स्टॉक तब ही मिलेगा पैसा, चेक कीजिए डिटेल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:52 AM (IST)

    Mahanagar Gas Limited Final Dividend सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने कहा कि यदि फाइनल डिविडेंड को आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिल जाती है तो 22 अगस्त से 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    एमजीएल ने अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एमजीएल (MGL Final Dividend) ने अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 31 जुलाई को कंपनी ने एक्सचेंज को दी सूचना में इस बात की जानकारी दी, साथ ही यह भी बताया कि 22 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग होगी। इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड (MGL Interim Dividend) ने इस साल फरवरी में भी अपने शेयरधारकों को 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कहा कि यदि फाइनल डिविडेंड को आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिल जाती है तो 22 अगस्त से 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

    क्या है डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

    महानगर गैस लिमिटेड ने 18 रुपये के फाइनल डिविडेंड के लिए 14 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होंगे वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

    ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की कंपनियों में भारी गिरावट, एक शेयर टूटकर 50 रुपये पर पहुंचा, कानूनी कार्रवाई से नाराज निवेशक

    नए निवेशक अगर डिविडेंड पाना चाहते हैं तो उन्हें 11 अगस्त तक शेयर खरीदने होंगे ताकि 14 अगस्त तक उनके डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट हो जाएं। दरअसल, 12 औऱ 13 अगस्त को शनिवार-रविवार होने के चलते बाजार बंद रहेंगे, इसलिए 11 अगस्त को ही शेयरों में खरीदारी मुमकिन होगी।

    22 जुलाई को कंपनी ने जारी किए थे Q1 रिजल्ट

    महानगर गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे 22 जुलाई को जारी किए थे। Q1 में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बेहतर मार्जिन और ऑपरेशनल कैपिसिटी के चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 28.6% बढ़कर 324 करोड़ रुपये रहा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)