सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बढ़ा मुनाफा, पहले तिमाही में ₹10987 करोड़ का हुआ नेट प्रॉफिट; महिला सखियों की बड़ी भूमिका
LIC ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (LIC Q1FY26 result) में 10987 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो सालाना आधार पर 5% अधिक है। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी 5% बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई। व्यक्तिगत प्रीमियम आय में 6% की वृद्धि हुई जबकि समूह प्रीमियम आय में 2.46% की वृद्धि हुई। एलआईसी ने फर्स्ट ईयर प्रीमियम इनकम में 63.51% बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹10,987 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रीमियम इनकम भी 5% की वृद्धि के साथ ₹1.19 लाख करोड़ तक पहुंच गई।
नतीजों के दिन गुरुवार को एनएसई पर LIC के शेयर 0.7% गिरकर ₹886 पर बंद हुए।
इंडिविजुअल और ग्रुप प्रीमियम दोनों में बढ़त
कंपनी ने बताया कि इंडिविजुअल प्रीमियम इनकम 6% की वृद्धि के साथ ₹71,474 करोड़ हो गई, वहीं ग्रुप प्रीमियम इनकम 2.46% बढ़कर ₹47,726 करोड़ तक पहुंची। हालांकि, इंडिविजुअल पॉलिसियों की संख्या 14.75% घटकर 30.39 लाख रही।
बाजार में 63.51% की हिस्सेदारी बरकरार
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के आंकड़ों के अनुसार, LIC ने First Year Premium Income (FYPI) में 63.51% मार्केट शेयर के साथ अपनी लीडरशिप बनाए रखी।
- इंडिविजुअल बिजनेस में हिस्सेदारी: 38.76%
- ग्रुप बिजनेस में हिस्सेदारी: 76.54%
VNB और मार्जिन में जबरदस्त सुधार
Annualized Premium Equivalent (APE) के आधार पर कुल प्रीमियम ₹12,652 करोड़ रहा, जिसमें से 56% (₹7,061 करोड़) इंडिविजुअल बिज़नेस से आया।
इसी दौरान, गैर-पार्टिसिपेटिंग (Non-Par) उत्पादों की बिक्री में 33% की तेज वृद्धि दर्ज की गई और इसकी हिस्सेदारी 30.34% पहुंची, जो पिछली तिमाही में 23.94% थी।
Value of New Business (VNB) में 21% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और VNB मार्जिन 150 बेसिस पॉइंट बढ़कर 15.4% पहुंच गया, जिससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और प्रोडक्ट मिक्स में सुधार झलकता है।
AUM और खर्च नियंत्रण में भी सुधार
कंपनी की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 6% बढ़कर ₹57.05 लाख करोड़ हो गई। साथ ही एक्सपेंस रेशियो 140 बेसिस पॉइंट सुधरकर 10% पर आ गया। हालांकि, इनवेस्टमेंट पर यील्ड (अनरियलाइज्ड गेन) 8.45% रहा, जो पिछले साल 8.54% था।
महिला बीमा सखियों की बड़ी भूमिका
कंपनी के एमडी और सीईओ आर. दोरईस्वामी ने कहा कि गैर-पार उत्पादों की बढ़ोतरी, बेहतर VNB मार्जिन में विस्तार से रणनीति की सफलता दिखती है। उन्होंने बताया कि 30 जून तक 1.99 लाख महिला बीमा सखियों की नियुक्ति की गई, जिन्होंने Q1 में 3.26 लाख से ज्यादा पॉलिसियां बेचीं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।