Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC की SBI में हुई 9.49 फीसदी की हिस्सेदारी, 5000 करोड़ रुपये के 6.1 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे; कल दिखेगा एक्शन?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:43 PM (IST)

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एसबीआई के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में भाग लेकर बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.21% से बढ़ाकर 9.49% कर दी है। एलआईसी ने 817 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6.1 करोड़ से ज़्यादा शेयर खरीदे जिससे कुल ₹5000 करोड़ का निवेश हुआ। यह निवेश एसबीआई की रिकॉर्ड 25000 करोड़ रुपये की संस्थागत शेयर बिक्री का हिस्सा था।

    Hero Image
    एसबीआई ने संस्थागत निवेशकों को 817 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 30.59 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।

    नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में संपन्न हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में भाग लेकर बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.21% से बढ़ाकर 9.49% कर ली है। LIC ने 817 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6.1 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे, जिससे कुल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई ने सोमवार को संस्थागत निवेशकों को 817 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 30.59 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर अलॉट किए, यह जानकारी देश के सबसे बड़ी लोन देने वाली कंपनी ने अपनी एक फाइलिंग के जरिए एक्सचेंजों को दी।

    LIC शेयर लेटेस्ट शेयर प्राइस 

    एलआईसी के शेयर आज एनएसई पर 928.95 रुपये पर बंद हुए, जो शुक्रवार के बंद भाव से 5.80 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एसबीआई के शेयर 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 824.60 रुपये पर बंद हुए।

    चार गुना से भी ज्यादा की बोली लगाई गई

    एसबीआई की रिकॉर्ड 25,000 करोड़ रुपये की संस्थागत शेयर बिक्री के लिए प्रस्तावित शेयरों की तुलना में चार गुना से भी ज्यादा की बोली लगाई गई, जिसमें 11 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ग्रुप और लंदन हेज फंड मार्शल वेस जैसे बड़े नाम शामिल हुए और SBI ने आठ साल में पहली बार पूंजी जुटाने की यह पहल थी।

    भारत के अब तक के सबसे बड़े योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) में एसबीआई द्वारा पेश किए गए 25,000 करोड़ रुपये के शेयरों के मुकाबले, सबसे मूल्यवान सरकारी संपत्ति के लिए लगभग 120 इच्छुक पक्षों से 1.10 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। 

    सिरिल अमरचंद मंगलदास और लिंकलेटर SBI के QIP के सलाहकार रहे। एसएंडआर एसोसिएट्स और एलन ओवरी शियरमैन स्टर्लिंग ने इस सौदे के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स को सलाह दी।

    बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

    बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स और सिटीग्रुप शामिल हैं।

    यह क्यूआईपी कोल इंडिया के 2015 के 22,560 करोड़ रुपये के इश्यू से अधिक था, जिससे यह भारत के शेयर बाजारों में अपनी तरह का सबसे बड़ा क्यूआईपी बन गया।

    What Is QIP in Share Market: क्यूआईपी क्या है?

    क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) लिस्टेड कंपनियों के लिए होता है। इसके जरिए कंपनियां म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों, विदेशी संस्थागत निवेशकों आदि से योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयर जारी करके पूंजी जुटाने का काम करती हैं। खुदरा निवेशक क्यूआईपी में सीधे भाग लेने के पात्र नहीं होते हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)