JSW Cement Share: लिस्ट होते ही धड़ाम हुए सीमेंट कंपनी के शेयर, निवेशकों ने कर ली मुनाफावसूली
JSW Cement Share जेएसडब्ल्यू समूह की सीमेंट कंपनी JSW सीमेंट के आईपीओ की लिस्टिंग आज यानी 14 अगस्त को हुई। कंपनी के शेयर ईश्यू प्राइस से 4 फीसदी अधिक की कीमत पर लिस्ट हुए। लेकिन लिस्ट होने के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी गई। इस समय यह अपनी लिस्टिंग प्राइस से 3 फीसदी अधिक गिर चुका है।

नई दिल्ली। JSW Cement Share: जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ। इसके शेयर दोनों एक्सचेंज NSE और BSE पर लिस्ट हुए। इश्यू प्राइस से यह 4.42 फीसदी से अधिक की कीमत पर लिस्ट हुआ। लेकिन शेयरों के लिस्ट होते ही निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिसके चलते शेयर धड़ाम हो गए। इस खबर को लिखते समय JSW के शेयर -3.52% फीसदी गिरकर 148.09 रुपये के स्तर पर ट्रेड (JSW Cement Share price today) कर रहे हैं।
कितने रुपये में लिस्ट हुआ JSW Cement का IPO
NSE पर, शेयर 153.50 रुपये पर खुलने के बाद लगभग 6 प्रतिशत गिरकर 145.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया, जो 147 रुपये के IPO से 4.42 प्रतिशत अधिक था। BSE पर, यह 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 153 रुपये पर खुला और बाद में 5.23 प्रतिशत बढ़कर 154.70 रुपये पर पहुंच गया। इस समय बीएसई पर यह 3.24% गिरकर 148.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
राजस्थान में प्लांट खोलेगी कंपनी
जेएसडब्ल्यू सीमेंट दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भारत में सात प्लांट का संचालन करती है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का उपयोग राजस्थान में एक कारखाना स्थापित करने के लिए करने की योजना बना रही है।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये का पूरी तरह से बुक-बिल्ट इश्यू था। यह 13.61 करोड़ शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (कुल 2,000 करोड़ रुपये) और 10.88 करोड़ शेयरों के 1,600 करोड़ रुपये के नए इश्यू का संयोजन था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि क्षमता विस्तार से कंपनी की बाजार पहुंच बढ़ेगी और लाभप्रदता में सुधार होगा, जबकि जेएसडब्ल्यू समूह के साथ इसका जुड़ाव ब्रांड को मजबूती प्रदान करता है और कच्चे माल व बिजली तक पहुंच प्रदान करता है।
कितना हो सकता है मार्केट कैप
JSW सीमेंट का मार्केट कैप इस समय 20,220.07 करोड़ रुपये है। निवेशकों ने जैसे सोचा था उस तरह से इस आईपीओ की लिस्टिंग नहीं हुई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।