सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Associates: क्या अपके पास भी हैं जेपी एसोसिएट्स के पुराने शेयर, कंपनी का बड़ा एलान; किसका होगा फायदा?

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 06:36 PM (IST)

    जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने शेयर सर्टिफिकेट खो चुके लोगों को डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट की जगह Letter of Confirmation जारी किया है। कंपनी ने स्टॉक एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयप्रकाश एसोसिएट्स (JP Associates News) लिमिटेड कंपनी के शेयर पर बड़ा एलान।

    नई दिल्ली। जयप्रकाश एसोसिएट्स (JP Associates News) लिमिटेड कंपनी ने जिन कुछ लोगों के जयप्रकाश एसोसिएट्स शेयर सर्टिफिकेट (कागजी शेयर) खो गए थे या गुम हो गए थे। उन्होंने कंपनी को इसकी शिकायत की थी कि उनके शेयर के कागज गायब हैं। अब कंपनी ने सारी जांच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और उन लोगों को ''डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट'' की जगह Letter of Confirmation जारी कर दिया है। यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी अब उनके पुराने कागजी शेयर रद्द मान लिए गए हैं और नए डिजिटल/कानूनी दस्तावेज (Letter of Confirmation) दे दिए गए हैं, जिससे वे अपने शेयर बेच या ट्रांसफर कर सकते हैं। इस नोटिस में जिन लोगों के नाम हैं, उनके लिए डुप्लीकेट शेयर जारी हो गए हैं।

    इस लिस्ट में किनके नाम

    • कुमार अजवानी 
    • दीपिका जी. व्यास
    • घनश्याम सी. व्यास
    • अतुल सी. व्यास और त्रिवेणी सी. व्यास (त्रिवेणी का देहांत हो चुका है।)
    • दीपिका जी. व्यास और हीना व्यास

    अदाणी ग्रुप की हुई जेपी एसोसिएट्स

    अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज जितना जल्दी हो सके JP एसोसिएट्स को अपना बनाने में लगी है। अदाणी ग्रुप ने अब दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के लिए अपना लगभग ₹15,000 करोड़ का रेजोल्यूशन प्लान इलाहाबाद NCLT में जमा कर दिया है। यह वही प्लान है जिसे कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने नवंबर में मंजूरी दी थी। अब NCLT जनवरी 2026 में इसकी आगे की सुनवाई करेगा।

    Jaiprakash Associates को कितना मिला वोट?

    जेपी एसोसिएट्स को ई-वोटिंग में इस प्रस्ताव को करीब 93% वोट मिले। सबसे दिलचस्प बात यह है कि NARCL (नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड) के पास ही 85.43% वोटिंग पावर है। यानि उसने हां कह दी तो मंज़ूरी तय मानी जाती थी। कुछ अन्य लेंडर्स ने वोट नहीं किया और ACRE (Yes Bank के हिस्से का कर्ज संभालने वाली संस्था) ने विरोध में वोट दिया।

    Source: BSE

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"


    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें