Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी की JioBlackRock को मिल गई SEBI से बड़ी मंजूरी, 4 नए Mutual Fund से मचाएंगे तहलका

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 5050 साझा बिजनेस जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को चार म्यूचुअल फंड (Jio BlackRock mutual fund) योजनाएं शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। ये फंड जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड हैं।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी की JioBlackRock को मिल गई SEBI से बड़ी इजाजत

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की म्यूचुअल फंड कंपनी JioBlackRock Asset Management को सेबी से चार नए म्यूचुअल फंड (Jio BlackRock mutual fund) शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। यह निवेशकों को नए निवेश के अवसर प्रदान करेगी। SEBI ने दी चार म्यूचुअल फंड्स को हरी झंडीJioBlackRock Asset Management ने चार नए म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की अनुमति हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन म्यूचुअल फंड को शुरू करने की मिली मंजूरी

    अंबानी की कंपनी शुरू करेगी ये चार नए म्यूचुअल फंड

    1. JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund
    2. JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund
    3. JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund
    4. JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

    इन चार फंड्स में से तीन इक्विटी आधारित इंडेक्स फंड हैं। वहीं, एक डेट आधारित इंडेक्स फंड है। ये सभी फंड्स निवेशकों को शेयर बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश का मौका देगी।

    NFO कंपनी ने जुटाए थे पैसे

    JioBlackRock ने हाल ही में अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) जारी किया था। इसके जरिए कंपनी ने 17,800 करोड़ रुपये (लगभग 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) जुटाए थे। यह राशि तीन कैश/डेट म्यूचुअल फंड्स - JioBlackRock Overnight Fund, JioBlackRock Liquid Fund और JioBlackRock Money Market Fund - के जरिए जुटाई गई थी।

    तीन दिन के इस NFO को निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला, जिसमें 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से ज्यादा रिटेल निवेशकों ने हिस्सा लिया।निवेशकों के लिए क्या है खास?JioBlackRock के ये नए फंड्स निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश करने का मौका देंगे। इक्विटी फंड्स छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों (स्मॉलकैप और मिडकैप) के साथ-साथ निफ्टी नेक्स्ट 50 जैसे बड़े सूचकांकों में निवेश की सुविधा देंगे। वहीं, डेट फंड सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश का विकल्प देगा, जो कम जोखिम चाहने वाले निवेशकों के लिए बेहतर है।

    JioBlackRock में किसकी-किसकी हिस्सेदारी?

    JioBlackRock को मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और वैश्विक निवेश दिग्गज ब्लैकरॉक के बीच 50:50 की साझेदारी में खोला गया है। ऐसे में कंपनी को SEBI से मिली मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है। इसे भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी बनाएगी। NFO की सफलता और अब SEBI की नई मंजूरी से JioBlackRock में निवेशकों का भरोसा बढ़ गया है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)